सोचना भी मुश्किल है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुने गए प्रशासक बीसीसीआइ चलाएंगेः बिंद्रा

बिंद्रा ने कहा अब ये सोचना भी मुश्किल है सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुने गए लोग बीसीसीआइ का संचालन करेंगे।

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 08:23 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 09:05 PM (IST)
सोचना भी मुश्किल है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुने गए प्रशासक बीसीसीआइ चलाएंगेः बिंद्रा
सोचना भी मुश्किल है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुने गए प्रशासक बीसीसीआइ चलाएंगेः बिंद्रा

चंडीगढ़। वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक आइएस बिंद्रा ने आज कहा कि बीसीसीआइ के लोगों ने जो स्थिति पैदा की है उसने उनकी नींद उड़ा दी और अब ये सोचना भी मुश्किल है सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुने गए लोग बीसीसीआइ का संचालन करेंगे।

बिंद्रा ने कहा, 'मुझे ये बात माननी पड़ेगी कि क्रिकेट प्रशासकों ने जो भी गड़बड़ी की उसने पिछले कुछ दिनों से मेरी नींद उड़ा दी है। मुझे इस बात को समझने में भी मुश्किल हो रही है कि अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुना गया प्रशासकों का पेनल बीसीसीआइ का संचालन करेगा।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिंद्रा ने ये बात भी साफ कर दी कि वो भारत में क्रिकेट की ताजा स्थिति पर चुपचाप नहीं बैठने वाले। बिंद्रा ने कहा, 'मैं तैयार हूं और आने वाले दिनों में इस स्थिति को बेहतर करने के लिए कुछ सुझाव भी दूंगा।' गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद लोढ़ा कमिटी के सुझावों को न मानने वालों पर गाज गिरी थी जिसमें बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और पूर्व सचिव अजय शिर्के भी शामिल थे। दोनों को अपने पद गंवाने पड़े थे।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी