कीवी कप्तान विलियमसन को चुनौती लग रहे हैं भारत के पुछल्ले बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना तीसरे टेस्ट में सबसे बड़ी चुनौती रहेगी।

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2016 02:53 PM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2016 03:32 PM (IST)
कीवी कप्तान विलियमसन को चुनौती लग रहे हैं भारत के पुछल्ले बल्लेबाज

इंदौर (खेल प्रतिनिधि)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि टेस्ट सीरीज में भारत के पुछल्ले बल्लेबाज (निचला क्रम) महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और उन्हें जल्दी आउट करना तीसरे टेस्ट मैच में टीम की सबसे बड़ी चुनौती रहेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच होलकर स्टेडियम में शनिवार से खेला जाना है। मैच की पूर्वसंध्या पर मीडिया से चर्चा के दौरान विलियमसन ने कहा, बल्लेबाजी में भारतीय निचला क्रम इन दिनों महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इनके द्वारा बनाए जाने वाले अतिरिक्त 40-50 रन मेजबान टीम के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। हमारी सबसे बड़ी चुनौती भारतीय पुछल्ले बल्लेाबाजों को जल्दी आउट करने की रहेगी।
विलियम्सन बीमारी की वजह से कोलकाता टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने कहा, ‘इस मैच के लिए टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट है, लेकिन प्लेइंग इलेवन का फैसला शनिवार सुबह पिच की स्थिति देखकर लिया जाएगा।‘
केन ने स्वीकारा कि स्पिनरों की मददगार भारतीय पिचों पर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, ‘भुवी और शमी ने जबर्दस्त रिवर्स स्विंग कर हमें चौंकाया और सफलता हासिल की। हमें इनसे इस तरह की गेंदबाजी की उम्मीद नहीं थी। हमारे गेंदबाज इस बात का लाभ अच्छी तरह नहीं उठा पाए।‘
कीवी कप्तान ने कहा कि हम पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं, जो टीम को भारी पड़ रहा है। भारतीय पिचों पर दूसरी पारी में ज्यादा रन बनाना आसान नहीं होता है। इसलिए इंदौर में अंतिम टेस्ट मैच में हमें पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाना होगा। इस पिच पर 350 का लक्ष्य अच्छा रहेगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी