बड़ी हार के बाद स्टीव स्मिथ ने कुछ यूं छिड़का भारत के जख्मों पर नमक

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 333 रन की बड़ी हार के बाद छिड़का भारत के जख्मों पर नमक।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 09:31 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 03:03 PM (IST)
बड़ी हार के बाद स्टीव स्मिथ ने कुछ यूं छिड़का भारत के जख्मों पर नमक
बड़ी हार के बाद स्टीव स्मिथ ने कुछ यूं छिड़का भारत के जख्मों पर नमक

पुणे, जेएनएन। 19 टेस्ट मैच से अपराजित रही विराट कोहली की सेना को स्टीव स्मिथ के खिलाड़ियों ने 333 रन की बड़ी हार का मुंह दिखाया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के हौसले सातवें आसमान पर है और होने भी चाहिए। उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम का लगभग डेढ़ साल के बाद हार से सामना जो कराया है। हालांकि विराट कोहली ने बता दिया है कि उनकी टीम की हार के क्या-क्या कारण रहे। लेकिन स्टीव स्मिथ ने भारत की हार की वजह बताई है। 

स्टीव स्मिथ ने बढ़ाया भारत की हार का दर्द

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा कि भारतीयी टीम अपने ही बिछाए हुए जाल में फंस गई। टर्निग पिच बनाकर मेजबानों ने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार ली। स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि पिच तैयार करना मेजबान का काम था। यह पिच भारतीय खिलाड़ियों के अनुकूल होनी चाहिए थी, लेकिन हमारे स्पिनरों ने इस पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने उम्दा स्पिन और विविधता का प्रदर्शन किया। बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन देखना रोचक होगा’।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसके साथ ही स्मिछ ने कहा कि ‘मुझे बताया गया हमने यहां 4502 दिन से कोई मैच नहीं जीता था। यह काफी लंबा समय है। हमें पता था कि यहां खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हम तैयार होकर आए थे। हम भाग्यशाली रहे कि पहले दिन टॉस जीतकर 260 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया। स्टीफन ओकीफी की खासतौर पर तारीफ करनी होगी। नाथन लियोन और दोनों तेज गेंदबाजों ने उनका बखूबी साथ दिया। ओकीफी ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। वह असाधारण था। हमारे पास स्पिन खेलने वाले अच्छे बल्लेबाज और अच्छे स्पिनर हैं।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी