Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने दी जानकारी, जब तक डेविड वार्नर नहीं लौटेंगे ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

अनुभवी डेविड वार्नर के चोटिल होने की वजह से टीम के सामने ओपनिंग समस्या थी। एडिलेड टेस्ट में जो बर्न्स के साथ मैथ्यू वेड ने पारी की शुरुआत की थी और कप्तान टिम पेन ने यह साफ किया है कि वार्नर के लौटने तक वह इसी जगह पर खेलेंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 05:31 PM (IST)
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने दी जानकारी, जब तक डेविड वार्नर नहीं लौटेंगे ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू वेड और जो बर्न्स -फोटो ट्विटर पेज

मेलबर्न, आईएएनएस। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। अनुभवी डेविड वार्नर के चोटिल होने की वजह से टीम के सामने ओपनिंग समस्या है। एडिलेड टेस्ट में जो बर्न्स के साथ मैथ्यू वेड ने पारी की शुरुआत की थी और कप्तान टिम पेन ने यह साफ किया है कि वार्नर के लौटने तक वह इसी जगह पर खेलेंगे।

वेड के साथ जो सबसे अच्छी बात वह किसी भी जगह पर खेल सकते हैं। मुझे तो लगता है कि पहले मैच में उन्होंने काफी अच्छा किया था। मेरे ख्याल से जस्टिन लैंगर सही है। हर एक मुश्किल को हल करने का रास्ता अपने पास ही होता है। इस वक्त तो टेस्ट मैच में वह हमारे लिए अच्छा कर रहे हैं और जब तीसरा टेस्ट मैच आएगा तब हम इसके बारे में सोचेंगे। 

पेन ने साफ किया वेड ही पारी की शुरुआत करेंगे, हमने इसको लेकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है खासकर जबकि हमने देखा है कि इस साल तो कुछ भी हो सकता है, चोट, कन्कशन या फिर कोई उपलब्ध नहीं हो बॉर्डर को सील किए जाने की वजह से। जब हमें इसको लेकर फैसला करना होगा तभी करेंगे।

आगे उनका कहना था, वेड ने एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 8 जबकि दूसरी में 33 रन बनाए थे। पेन ने आगे कहा, वेड ने हमारे लिए काफी अच्छा किया है चाहे वह पहले नंबर पर हो या फिर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करें। हमें यह पता है कि वह हर जगह फिट होने वाले खिलाड़ी हैं। यह उन्होंने हर एक फॉर्मेट में करके दिखाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी की, सफेद गेंद क्रिकेट में और फिर लाल बॉल क्रिकेट में बल्लेबाजी की और अब लगातार हमारे लिए यह काम कर रहे हैं। इसी वजह से वह हमारी टीम के लिए काफी उपयोगी हैं।

chat bot
आपका साथी