ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे अहम भूमिका निभाएंगे अश्विन: बुमराह

अश्विन भी लियोन की तरह दूसरी पारी में पिच पर बने रफ हिस्से का फायदा उठा सकते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 05:36 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे अहम भूमिका निभाएंगे अश्विन: बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे अहम भूमिका निभाएंगे अश्विन: बुमराह

एडिलेड, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन भारत के खिलाफ दूसरी पारी में पिच पर बने रफ हिस्से का पूरा फायदा उठा रहे हैं। इसके बाद इस बात की पूरी उम्मीद है कि भारतीय स्पिनर अश्विन भी इसका पूरा फायदा उठाएंगे जब दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करेगी। ये बातें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कही।

मैच के तीसरे दिन तक भारत ने 166 रन की बढ़त बना ली थी और सात विकेट अभी उसके शेष हैं। बुमराह ने कहा कि हमने देखा कि लियोन पिच के रफ हिस्से का पूरा फायदा उठा रहे हैं ऐसे में अश्विन भी दूसरी पारी में काफी अहम भूमिका भारत के लिए निभाएंगे। वो टीम के अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है। शायद वो इस पर काम करेंगे और टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 235 रन पर आउट कर दिया था। इसमें टीम के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी। हम यहां पर सही लेंथ की तलाश कर रहे हैं जो हमारे लिए फायदेमंद हो। द. अफ्रीका और इंग्लैंड में गेंद में काफी गति मिलती थी लेकिन यहां विकेट थोड़ी सपाट है जिससे आपको बाउंस मिलता है, लेकिन हमें निरंतरता रखनी होगी। अगर हम रन नहीं देते हैं तो दबाव बना सकते हैं और विकेट ले सकते हैं। 

बुमराह ने कहा कि मैच में जो अभी स्थिति है वो हमारे हक में है लेकिन विराट का विकेट गिरना उनके हक में रहा, लेकिन हमारे पास अच्छी बढ़त है। खेल के चौथे दिन का पहला सेशन काफी अहम होगा। अगर हमने इस सत्र में अच्छा खेल दिखाया तो हम इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में आ जाएंगे। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी