Aaron Finch: 35 साल के आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का सबसे बड़ा कारण बताया

आरोन फिंच ने कहा यह शानदार सफर रहा जिसमें कुछ बहुत अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं भाग्यशाली रहा जो मैं एक बेहतरीन वनडे टीम का हिस्सा रहा। अब समय नए कप्तान को जिम्मेदारी सौंपने का है ताकि वह टीम को अगले विश्व कप के लिए तैयार कर सके।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 10 Sep 2022 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 10 Sep 2022 09:49 PM (IST)
Aaron Finch: 35 साल के आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का सबसे बड़ा कारण बताया
आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया (एपी फोटो)

केय‌र्न्स (ऑस्ट्रेलिया), एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि वह न्यूजीलैंड के विरुद्ध रविवार को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच के बाद वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 35 वर्षीय फिंच पिछले कुछ समय से खराब फार्म में चल रहे हैं। उन्होंने जून में श्रीलंका के विरुद्ध वनडे में 62 रन बनाने के बाद केवल 3.7 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाए हैं। इनमें से तीन पारियों में वह खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, आरोन फिंच टी-20 में आस्ट्रेलिया के कप्तान बने रहेंगे और टीम उनकी अगुआई में ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में भाग लेगी। फिंच ने कहा, 'यह शानदार सफर रहा जिसमें कुछ बहुत अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं भाग्यशाली रहा जो मैं एक बेहतरीन वनडे टीम का हिस्सा रहा। अब समय नए कप्तान को जिम्मेदारी सौंपने का है ताकि वह टीम को अगले विश्व कप के लिए तैयार कर सके। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस सफर में मेरी मदद की।'

उन्होंने कहा, 'अब से लगभग 12 महीने बाद 50 ओवरों का विश्व कप खेला जाना है और इसे देखते हुए मुझे लगा कि यह संन्यास लेने का सबसे उपयुक्त समय है। मैं टी-20 विश्व कप के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध एक और सीरीज में खेलने का प्रयास कर सकता था और ऐसे में मेरे पास ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर संन्यास लेने का मौका होता, लेकिन मेरी अपने हितों पर ध्यान देने की कभी शैली नहीं रही।' फिंच के इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया को अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप से पूर्व नया कप्तान तलाशना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह वनडे टीम की अगुआई नहीं करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले दोनों मैच जीतकर न्यूजीलैंड से सीरीज जीत चुका है, लेकिन टीम रविवार को फिंच को यादगार विदाई देना चाहेगी। इस बीच, अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए रविवार के मैच से पहले टीम छोड़ने की अनुमति दे दी गई। मार्कस स्टोइनिस मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे और नाथन एलिस टीम से जुड़ेंगे।

आस्ट्रेलिया के लिए वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज -

बल्लेबाज, मैच, शतक

रिकी पोंटिंग, 374, 29

डेविड वार्नर, 138, 18

मार्क वा, 244, 18

आरोन फिंच, 145, 17

स्टीव स्मिथ, 135, 11

chat bot
आपका साथी