देश का अकेला ऐसा शहर जहां पांच बड़े शिक्षा संस्थान एक साथ

अब रायपुर देश का अकेला ऐसा शहर हो गया, जहां केंद्र सरकार ने पांच सबसे बड़े शिक्षा संस्थान यानी एम्स, आईआईएम, एनआईटी, ट्रिपलआईटी और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शुरू कर दिए हैं। चार संस्थानों में पढ़ाई चल रही है, ट्रिपल आईटी में अगले साल शुरू हो जाएगी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 12 May 2015 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2015 01:18 AM (IST)
देश का अकेला ऐसा शहर जहां पांच बड़े शिक्षा संस्थान एक साथ

रायपुर। अब रायपुर देश का अकेला ऐसा शहर हो गया, जहां केंद्र सरकार ने पांच सबसे बड़े शिक्षा संस्थान यानी एम्स, आईआईएम, एनआईटी, ट्रिपलआईटी और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शुरू कर दिए हैं। चार संस्थानों में पढ़ाई चल रही है, ट्रिपल आईटी में अगले साल शुरू हो जाएगी। देश के सभी महानगर तथा 29 राज्यों में रायपुर ही अकेली राजधानी है, जहां छात्रों को ऐसे संस्थान एक साथ मिल सकेंगे। ऐसे संस्थान, जिनमें पढ़ाई का सपना छात्र ही नहीं, उनके परिजन भी स्कूल के समय से देखने लगते हैं।

राज्य बनने के बाद से सबसे पहले राज्य को हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मिली। 2005 में एनआईटी, 2010 में आईआईएम, 2014 में एम्स और 2015 में ट्रिपलआईटी भी छत्तीसगढ़ की राजधानी को मिली। ट्रिपलआईटी का भवन तैयार हो गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले थे। तूफान की वजह से प्रधानमंत्री का प्रवास टल गया, लेकिन उद्घाटन नहीं टलेगा। यहां अगले साल से पढ़ाई शुरू होने वाली है। बाकी सभी संस्थानों में पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है।

रायपुर में नई राजधानी डेवलप हो रही है। केंद्र ही नहीं, कई राज्यों ने नए रायपुर के कांसेप्ट को पसंद किया है। नया रायपुर को राजधानी के अनुसार डेवलप करने के साथ ही वहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईएम, ट्रिपलआईटी और एनआईटी के लिए सैकड़ों एकड़ जमीन भी आवंटित कर दी गई है। माना जा रहा है कि इसीलिए सभी केंद्रीय संस्थान रायपुर को दिए गए हैं।

देश में 16 आईआईटी: भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुवहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खड्गपुर, मंडी, मुंबई, पटना, रोपड़, रुड़की, और वाराणसी।

देश में 13 आईआईएम: कोलकाता, अहमदाबाद, बंगलुरू, लखनऊ, कोझीकोड, इंदौर, शिलांग, रोहतक, रांची, रायपुर, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर और काशीपुर।

12 शहरों में एनएलयू: बंगलुरू, कोलकाता, भोपाल, जोधपुर, हैदराबाद, गांधीनगर, रायपुर, कोच्ची, लखनऊ, पटियाला, पटना और दिल्ली।

chat bot
आपका साथी