कोरबा में डिरेल हुई मालगाड़ी, 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

दीपका से कोयला लोड कर चांपा की तरफ जा रही एक मालगाड़ी के छः डिब्बे कोरबा के पताड़ी के पास पटरी से उतर गए। इससे यहां से गुजरने वाली नौ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई है। कुछ को रद्द किया गया है और कुछ को नियंत्रित कर चलाने की

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2016 03:52 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2016 03:57 AM (IST)
कोरबा में डिरेल हुई मालगाड़ी, 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

रायपुर/कोरबा। दीपका से कोयला लोड कर चांपा की तरफ जा रही एक मालगाड़ी के छः डिब्बे कोरबा के पताड़ी के पास पटरी से उतर गए। इससे यहां से गुजरने वाली नौ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई है। कुछ को रद्द किया गया है और कुछ को नियंत्रित कर चलाने की कोशिश की जा रही है।


ट्रेन हुई रद्द
1) 18518 विशाखापट्टनम से कोरबा तक चलने वाली ट्रेन चांपा में रोक दी जाएगी। वापसी में यह ट्रेन चांपा से ही विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी। यह चांपा-कोरबा-चांपा के बीच रद्द रहेगी।
2) बिलासपुर और गेवरारोड के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 68734 और 68733 रद्द रहेगी।
3) बिलासपुर से गेवरारोड के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 58212 शनिवार को रद्द रहेगी।
4) गेवरारोड नागपुर एक्सप्रेस 18239 आज गेवरारोड की बजाए बिलासपुर से चलेगी। गेवरारोड से बिलासपुर के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।
5) गेवरारोड- रायपुर- गेवरारोड (68745/68746) ट्रेन आज रद्द रहेगी।
6) बिलासपुर-गेवरारोड- बिलासपुर मेमू (68732/68731) आज रद्द रहेगी।
7) कोरबा- तिरुवानान्त पुरम एक्सप्रेस (22647) आज कोरबा की बजाए बिलासपुर से शुरू होगी। कोरबा से बिलासपुर के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।
8) गेवरारोड- रायपुर- बिलासपुर ट्रेन (58203/58204) आज रद्द रहेगी।

chat bot
आपका साथी