मोदी का छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय दौरा 21 को

रायपुर, बिलासपुर [निप्र]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को एक दिनी प्रवास पर बिलासपुर आएंगे। नस

By Edited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 06:07 AM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 02:16 AM (IST)
मोदी का छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय दौरा 21 को

रायपुर, बिलासपुर [निप्र]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को एक दिनी प्रवास पर बिलासपुर आएंगे। नसबंदी त्रासदी में गंभीर रूप से घायल महिलाओं का अपोलो में इलाज चल रहा है। प्रवास के तुरंत बाद उनके अपोलो जाने की चर्चा है। उनके प्रवास के मद्देनजर प्रशासनिक अमले की सक्रियता बढ़ गई है। हालांकि उनके प्रवास के संबंध में आला अफसर आधिकारिक पुष्टि करने से बच रहे हैं।

बिलासपुर जिले के पेंडारी, गौरेला, पेंड्रा व मरवाही में आयोजित सरकारी नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के बाद घर पहुंचीं महिलाओं की तबीयत एकाएक बिगड़ गई। देखते ही देखते 15 महिलाओं की जान चली गई। मानवीय आपदा के बाद पूरे देश में इस घटना को लेकर हलचल मची हुई है।

विदेश प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से दूरभाष के जरिए जानकारी ली थी। श्री मोदी द्वारा तत्काल इस घटना को संज्ञान में लेते ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया की नजरें इस ओर लग गई। दूसरे दिन देशी और विदेशी मीडिया का जिला मुख्यालय में जमावड़ा लग गया। तब से लेकर आज तक राष्ट्रीय मीडिया की नजर इस ओर लगी हुई है।

भाजपा व प्रशासनिक सूत्रों पर भरोसा करें तो विदेशी प्रवास के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी का बिलासपुर प्रवास हो सकता है। इसे देखते हुए बीते दिनों एनएसजी की टीम यहां पहुंची थी। एक आला अफसर की मानें तो एनएसजी की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर छत्तीसग़़ढ भवन, सर्किट हाउस, सिम्स, जिला अस्पताल व अपोलो अस्पताल का सघन निरीक्षण किया है।

जानकारी के अनुसार मोदी चार्टर प्लेन से चकरभाठा पहुंचेंगे। वहां से हेलिकाप्टर या फिर स़़डक मार्ग से शहर पहुंचेंगे। एक जानकारी के अनुसार मोदी तकरीबन तीन घंटे शहर में रहेंगे।

chat bot
आपका साथी