वितरण कंपनी ने बनाई बिजली महंगी करने की भूमिका

रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी ने 383 करोड़ की हानि दर्शाते हुए छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग

By Edited By: Publish:Sat, 04 Oct 2014 01:59 AM (IST) Updated:Sat, 04 Oct 2014 01:58 AM (IST)
वितरण कंपनी ने बनाई बिजली महंगी करने की भूमिका

रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी ने 383 करोड़ की हानि दर्शाते हुए छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग से राशि की मांग की है और बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। सूत्रों के अनुसार आयोग से मंजूरी के बाद बिजली के दाम फिर से बढ़ेंगे, लेकिन इसका भार उपभोक्ताओं पर अगले वर्ष पड़ेगा।

वितरण कंपनी ने 2014-15 के लिए आयोग से 9526 करोड़ रुपये मांगे थे। साथ में 5.64 प्रति यूनिट औसत दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था।

इस पर आयोग ने राज्य सरकार के 465 करोड़ की सब्सिडी को समायोजित करते हुए 7437 करोड़ की राशि मंजूर कर बिजली दर में 4.40 रुपये प्रति यूनिट औसत दर में बढ़ोतरी की थी। आयोग ने 807 करोड़ की हानि का आकलन करते हुए बिजली दर में 15 फीसदी वृद्धि की।

chat bot
आपका साथी