गरियाबंद कलेक्टर और बलौदाबाजार एसपी हटाए गए

By Edited By: Publish:Sun, 13 Apr 2014 01:12 AM (IST) Updated:Sun, 13 Apr 2014 12:50 AM (IST)
गरियाबंद कलेक्टर और बलौदाबाजार एसपी हटाए गए

रायपुर [ब्यूरो]। गरियाबंद के कलेक्टर हेमंत पहारे को चुनाव आयोग ने हटा दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उनकी जगह एनआरडीए के सीईओ अमित कटारिया को तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुजूर ने बताया कि श्री पहारे के खिलाफ भाजपा ने महासमुंद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत जोगी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायत के बाद श्री पहारे से आयोग ने जवाब-तलब किया था। इसके बाद शनिवार को उन्हें हटाने का निर्देश जारी किया गया। इसी तरह बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक एएम ज्यूरी को भी हटा दिया गया है। यह कार्रवाई भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हुई है। उनकी जगह आईपीएस सदानंद कुमार को बलौदाबाजार का प्रभार सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी