समर्पण किया तो मार डालेंगे

जगदलपुर, [ब्यूरो]। नक्सलियों ने अपने ही कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्होंने समर्पण किया तो उन

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 03:05 AM (IST)
समर्पण किया तो मार डालेंगे

जगदलपुर, [ब्यूरो]। नक्सलियों ने अपने ही कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्होंने समर्पण किया तो उन्हें मार डालेंगे।

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़गा में माड़ डिवीजन के सदस्य व एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष पांडे के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक ली। इसी बैठक में नक्सल नेता ने ये धमकी दी।

खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रावती एरिया कमेटी जनताना सरकार अध्यक्ष व माड़ डिवीजन कमेटी सदस्य पांडे समेत आधे दर्जन सशस्त्र नक्सलियों के द्वारा सोमवार को ग्राम बो. डगा के जंगल में ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीणों एवं नक्सलियों के शामिल होने की खबर है। बैठक स्थल पर नक्सलियों के गुरिल्ला स्क्वॉड के जवानों का पहरा लगाया गया था। बताया गया है कि नक्सल नेता ने बैठक के दौरान संगठन के कॉडर से प्राण-प्रण से लड़ने की अपील की। साथ ही आत्मसमर्पित सदस्यों को सीपीआई माओवादी का गद्दार निरूपित करते हुए उन सभी के जल्द मारे जाने का दावा किया है। वहीं यह भी कहा कि सभी सदस्य व ग्रामीण पुलिस से भयभीत न हों। मीटिंग के दौरान नेता ने गुट में नए सदस्यों की भर्ती को प्राथमिकता देने कहा है।

chat bot
आपका साथी