रिश्वतखोर पटवारी के मुंह से निकाले नोट

By Edited By: Publish:Sun, 08 Jun 2014 01:16 AM (IST) Updated:Sun, 08 Jun 2014 01:16 AM (IST)
रिश्वतखोर पटवारी के मुंह से निकाले नोट

छत्तीसबिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो [एसीबी] की टीम को देखते ही शनिवार को रिश्वतखोर पटवारी पांच-पांच सौ रुपए के चार नोटों को चबा गया। टीम के सदस्यों ने गाल दबोच कर उसके मुंह से रकम निकाल ली। टीम ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

बिलासपुर शहर के मुंगेली नाका चौक पुराना आरटीओ ऑफिस के पास रहने वाला मनीष अग्रवाल पेशे से किसान है। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोखंडी में उसकी 9 डिसमिल जमीन है, जिसे वह बेचना चाह रहा है। नए प्रावधान के तहत जमीन बेचने के लिए नक्शा-खसरा आवश्यक है। मनीष ने हल्का नंबर 54 के पटवारी फलितराम बांदेकर से संपर्क किया, जिस पर उसने 5 हजार रुपए रकम की मांग की। मनीष ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत कर दी। टीम ने शिकायत का परीक्षण कराया और उसे पकड़ने की योजना बनाई। इसके तहत मनीष व पटवारी के बीच 2 हजार रुपए में सौदा तय किया गया।

chat bot
आपका साथी