बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

By Edited By: Publish:Fri, 07 Mar 2014 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 07 Mar 2014 07:03 PM (IST)
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

बिलासपुर। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से दो बाइक बरामद की गई हैं।

पिछले कुछ समय से शहर में बाइक चोरी की लगातार घटनाएं हो रही हैं। बाइक चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए एसपी बीएन मीणा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बीते शनिवार रात सकरी बटॉलियन के पास रहने वाला दिनेश खरे अपनी बाइक को घर के सामने खड़ी किया था। कुछ देर बाद बाहर निकला तो उसकी बाइक गायब थी। उसने आसपास पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसने इस घटना की रिपोर्ट चकरभाठा थाने में दर्ज कराई। साथ ही खुद भी पूछताछ करता रहा। उसने पुलिस को बताया कि घटना की रात मोहल्ले के चार युवक सड़क किनारे खड़े थे। उनसे पूछताछ में चोरों का पता चल सकता है। उसने पुलिस की मदद से एक संदेही को पकड़ लिया। संदेही के पकड़ में आते ही चकरभाठा पुलिस ने स्पेशल टीम के साथ गिरोह की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि तिफरा के कुन्दरापारा निवासी पिंटू उर्फ अमित द्विवेदी का बाइक चोरी के मामले में पहले भी चालान हो चुका है। वह दो-तीन दिन से रोज मोहल्ले में अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। बाइक चोरी होने के बाद दो दिन से वह गायब हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान वह पहले पुलिस को गुमराह करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया। अमित ने बताया कि उसने अपने दो साथियों मुकेश गोंड व पिंटू यादव के साथ मिलकर बाइक चोरी की थी। पुलिस ने उनके दो साथियों को भी पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने दो बाइक चोरी करना स्वीकार किया। उनके पास से हीरो पेसन प्रो व हीरोहोंडा स्प्लेंडर बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

अमित कुमार द्विवेदी उर्फ राज पुत्र महेंद्र द्विवेदी, निवासी कुन्दरापारा, तिफरा।

मुकेश मरावी पुत्र चैतराम मरावी, निवासी धुरीपारा, मंगला।

पिंटू यादव पुत्र संतोष यादव, निवासी बटालियन रोड सकरी।

chat bot
आपका साथी