वैष्‍णोदेवी जाना होगा और आसान, Kushinagar से जम्‍मू के लिए सीधी फ्लाइट फरवरी से

उत्‍तर प्रदेश से अब वैष्‍णोदेवी माता के दर्शन करने जाना और आसान हो जाएगा। क्‍योंकि कुशीनगर हवाईअड्डे से जम्‍मू के लिए सीधी उड़ान चालू होने जा रही है। इसका लाभ बिहार और उत्‍तर प्रदेश दोनों स्‍टेट के लोगों को मिलेगा।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Thu, 23 Dec 2021 12:13 PM (IST) Updated:Fri, 24 Dec 2021 08:19 AM (IST)
वैष्‍णोदेवी जाना होगा और आसान, Kushinagar से जम्‍मू के लिए सीधी फ्लाइट फरवरी से
जम्मू के लिए उड़ान फरवरी में शुरू हो सकती है।

नई दिल्‍ली, आइएएनएस। उत्‍तर प्रदेश से अब वैष्‍णोदेवी माता के दर्शन करने जाना और आसान हो जाएगा। क्‍योंकि कुशीनगर हवाईअड्डे से जम्‍मू के लिए सीधी उड़ान चालू होने जा रही है। इसका लाभ बिहार और उत्‍तर प्रदेश दोनों स्‍टेट के लोगों को मिलेगा। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा कि 70 सीटों वाले विमान से उड़ान शुरू की जाएगी और बाद में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बोइंग विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश और पश्चिम बिहार के लगभग 20 जिलों को लाभ

नई उड़ान से उत्तर प्रदेश और पश्चिम बिहार के लगभग 20 जिलों को लाभ होगा, क्योंकि सेना में लोगों के अलावा वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु भी कम समय में जम्मू पहुंच सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और हवाई सेवा प्रदाता कंपनियों के बीच बातचीत अंतिम चरण में है और जम्मू के लिए उड़ान फरवरी में शुरू हो सकती है।

लखनऊ और वाराणसी में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

निदेशक ने कहा कि कुशीनगर से मुंबई के लिए उड़ान मौसम की स्थिति और यात्रियों की कम संख्या के कारण स्थगित कर दी गई है। स्पाइस जेट होली के त्योहार के आसपास मुंबई के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। लखनऊ और वाराणसी में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बाद राज्य के तीसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कुशीनगर हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को किया था।

चार बार दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली मार्ग पर उड़ानें

निदेशक ने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली घरेलू उड़ान ने 26 नवंबर को उड़ान भरी और स्पाइसजेट ने सप्ताह में चार बार दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली मार्ग पर उड़ानें संचालित करना शुरू कर दिया है।

कुशीनगर से कोलकाता के लिए भी फ्लाइट

दिसंबर में कुशीनगर से कोलकाता के लिए भी फ्लाइट शुरू हो गई है। Spicejet ने अक्‍टूबर में इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंजूरी मांगी थी।

chat bot
आपका साथी