शेयर बाजार की अच्‍छी शुरुआत: Sensex में 114 अंकों का उछाल, निफ्टी 11362 के पार

Share Market मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले। Sensex में 113.88 अंकों की बढ़त देखी गई।

By Manish MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:03 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 10:10 AM (IST)
शेयर बाजार की अच्‍छी शुरुआत: Sensex में 114 अंकों का उछाल, निफ्टी 11362 के पार
शेयर बाजार की अच्‍छी शुरुआत: Sensex में 114 अंकों का उछाल, निफ्टी 11362 के पार

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। भारतीय शेयर बाजार की आज सकारात्‍मक शुरुआत हुई। खबर लिखे जाते समय बीएसई का सेंसेक्‍स 113.88 अंकों के उछाल के साथ 38,328.35 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 21.80 की बढ़त के साथ 11,362.95 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

घरेलू मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों के कमजोर होने की वजह से निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। सितंबर के खुदरा महंगाई दर के आंकड़े 14 महीने के उच्‍च स्‍तर 3.99 फीसद पर पहुंच गए। 

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। निवेशकों को अमेरिका और चीन के बीच नए कारोबारी डील के संकेतों का इंतजार है। 

सेंसेक्‍स में शामिल कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज, टीसीएस, एनटीपीसी और यस बैंक में सबसे अधिक बढ़त देखी जा रही है। वहीं, टाटा मोटर्स, इन्‍फोसिस, वेदांता लिमिटेड, भारती एयरटेल, टाटा स्‍टील और इंडसइंड बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

एनएसई के निफ्टी50 में शामिल कंपनियों में इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, ब्रिटानिया, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर और सन फार्मा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, ZEEL, इन्‍फोसिस, टाटा मोटर्स, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील और वेदांता लिमिटेड लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 

बैंकिंग शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान उछाल देखा जा रहा है। यस बैंक (0.87 फीसद), कोटक महिंद्रा बैंक (0.75 फीसद) आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक (0.66 फीसद) और एचडीएफसी बैंक (0.65 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। 

एक्सिस बैंक (0.44 फीसद), आईसीआईसीआई बैंक (0.21 फीसद) और स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.16 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। खबर लिखे जाते समय निफ्टी बैंक इंडेक्‍स 0.36 फीसद की बढ़त के साथ 28,282.15 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। 

chat bot
आपका साथी