बजट पेश होने से पहले पूरी की जाती है हल्वा रस्म, जानिए क्यों होती है हलवा रस्म?

जानिए क्यों होती है बजट से पहले हलवा रस्म

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 19 Jan 2017 04:17 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jan 2017 04:23 PM (IST)
बजट पेश होने से पहले पूरी की जाती है हल्वा रस्म, जानिए क्यों होती है हलवा रस्म?
बजट पेश होने से पहले पूरी की जाती है हल्वा रस्म, जानिए क्यों होती है हलवा रस्म?

नई दिल्ली। बजट के दौरान जिन दस्तावेजों को केंद्रीय वित्त मंत्री पढ़ते हैं उनकी प्रिंटिंग शुरू होने से पहले नॉर्थ ब्लॉक में 'हलवा रस्म' की अदायगी की जाती है जिसके बारे में यह कहा जाता हैं कि इसे वित्त मंत्री खुद तैयार करते हैं और इसे बजट में लगे सभी कर्मियों में बांटा जाता है। यह हलवा एक बड़ी कढ़ाही में तैयार किया जाता है। जानिए बजट से पहले क्यों होती है हलवा रस्म।

क्या है हलवा रस्म:
दरअसल वित्त मंत्री बजट के दौरान जिन दस्तावेजों को पढ़ता है उसकी बाकायदा दो भाषाओं में (हिंदी और अंग्रेजी) छपाई की जाती है। इस छपाई प्रक्रिया से पहले एक रस्म अदायगी की जाती है जिसे हलवा रस्म कहते हैं। एक बड़ी कढ़ाही में हलवा तैयार कर मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच इसे बांटा जाता है।

'हलवा रस्म' के बाद बजट बनाने और उसकी छपाई से सीधे जुड़े अधिकारियों और सहयोगी कर्मचारियों को मंत्रालय में ही रहना पड़ता है। वहीं जब तक वित्त मंत्री संसद में बजट पेश नहीं कर देते, तब तक मंत्रालय का पूरा स्टाफ अपने परिवार से कटा रहता है। इतना ही नहीं इन कर्मचारियों को ईमेल, मोबाइल समेत किसी भी संचार साधनों से घरवालों से संपर्क करने की अनुमति भी नहीं होती है। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान वित्त मंत्रालय के केवल सीनियर ऑफिसर्स को ही घर जाने की अनुमति होती है।

chat bot
आपका साथी