Aadhaar Reprint के स्टेटस को ऑनलाइन कर सकते हैं चेक, ये है आसान तरीका

UIDAI प्रत्येक आधार रीप्रिंट के लिए 50 रुपये का शुल्क लेता है और स्पीड पोस्ट के माध्यम से इसे यूजर के घर भेजता है।

By NiteshEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 09:03 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 10:08 AM (IST)
Aadhaar Reprint के स्टेटस को ऑनलाइन कर सकते हैं चेक, ये है आसान तरीका
Aadhaar Reprint के स्टेटस को ऑनलाइन कर सकते हैं चेक, ये है आसान तरीका

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए ऑनलाइन सुविधा देता है। इससे यूजर्स अपने आधार रीप्रिंट के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आधार-रजिस्टर्ड व्यक्ति इस सुविधा को UIDAI वेबसाइट, uidai.gov.in, या मोबाइल ऐप mAadhaar के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। UIDAI ने ट्विटर के जरिये बताया है कि इस सेवा का उपयोग करते हुए, यूजर आधार संख्या के साथ 28-अंकीय सेवा अनुरोध संख्या दर्ज करके अपने आधार की स्थिति जान सकता है।

यह भी पढ़ें: चाहते हैं नया PAN Card, घर बैठें करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए आसान तरीका

UIDAI प्रत्येक आधार रीप्रिंट के लिए 50 रुपये का शुल्क लेता है और स्पीड पोस्ट के माध्यम से इसे यूजर के घर भेजता है।

Placed #OrderAadhaarReprint request but did not get the SRN? Don't panic. Message us the following details and we can help:

- Transaction ID

- Mobile Number used to place order

- From where did you place the order - UIDAI website or mAadhaar App? pic.twitter.com/iatUFdeqeV

— Aadhaar (@UIDAI) July 16, 2020

आधार रीप्रिंट का स्टेटस कैसे चेक करें

UIDAI पोर्टल पर जाएं, और "My Aadhaar" सेक्शन के तहत "Check Aadhaar reprint status" विकल्प चुनें।

आगे के प्रोसेस के लिए यूजर्स को डिटेल दर्ज करने के बाद 12 अंको का आधार संख्या और 28 अंक के सेवा अनुरोध संख्या को दर्ज करना होगा। 

You can check the status of your #OrderAadhaarReprint request from: https://t.co/dRVW9ivWkQ" rel="nofollow or your #mAadhaarApp . Use the 28-digit SRN (Service Request Number) which you received when you placed the request along with your Aadhaar number to check the status. pic.twitter.com/EBFoHnWYNI— Aadhaar (@UIDAI) July 14, 2020

आवश्यक डिटेल सही तरीके से भरने के बाद "check status" बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आप अगले पेज पर जाएंगे, जहां आधार रीप्रिंट स्टेटस की स्थिति दिखती है।

इस सेवा का लाभ आप mAadhaar ऐप के जरिये भी ले सकते हैं। mAadhaar Android और iPhone प्लेटफार्मों के लिए उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी