नहीं लेना होगा होम लोन और आप अपने पैसों से खरीद लेंगे फ्लैट, जानिए आखिर कैसे

बिना होम लोन की ईएमआई चुकाए घर लेने का सबसे आसान तरीका सिप (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना होता है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 07 Aug 2018 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 02:34 PM (IST)
नहीं लेना होगा होम लोन और आप अपने पैसों से खरीद लेंगे फ्लैट, जानिए आखिर कैसे
नहीं लेना होगा होम लोन और आप अपने पैसों से खरीद लेंगे फ्लैट, जानिए आखिर कैसे

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले अधिकांश लोग एक समय आने के बाद अपना खुद का घर लेने की योजना बनाने लग जाते हैं। घर लेने के लिए वो आमतौर पर होमलोन का सहारा लेते हैं। लेकिन कभी-कभी होम लोन की ईएमआई चुकाना आपको बोझिल भी जान पड़ सकता है। अगर आप भी होम लोन की ईएमआई नहीं चुकाना चाहते हैं और आसानी के एक उम्दा फ्लैट को अपना बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

जानें आपको इसके लिए क्या करना होगा:

बिना होम लोन की ईएमआई चुकाए घर लेने का सबसे आसान तरीका सिप (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना होता है। यह आपको बाजार में उपलब्ध तमाम विकल्पों की तुलना में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखता है। इस विकल्प में किए गए निवेश पर आमतौर पर 12 से 15 फीसद का रिटर्न मिल जाता है और यहां निवेश कर आप कुछ ही सालों में फ्लैट खरीदने जितना पैसा जुटा लेंगे।

फ्लैट खरीदने के लिए कैसे जुटेगा पैसा?

मान लीजिए आपकी उम्र 22 साल है और आप किसी कारपोरेट ऑफिस में 50,000 रुपये मासिक सैलरी पर काम करते हैं। तो आप इसमें से कम से कम 15,000 रुपये प्रति महीने का निवेश आसानी से कर सकते हैं। आप इस पैसे को सिप में निवेश करें।

मान लें आप 15,000 रुपये का मासिक निवेश अगले 10 वर्षों के लिए करते हैं और अगर आप उस पर 15 फीसद के रिटर्न का अनुमान लगाते हैं तो 32 साल का होते होते आपके पास 41.8 लाख का फंड तैयार होगा। इतनी रकम में तो  2 BHK या फिर 3 BHK फ्लैट आसानी से मिल जाता है। मौजूदा समय में मेट्रो शहरों में वन बेडरूम फ्लैट की कीमत 20 लाख रुपए से 30 लाख लाख रुपए है। कुछ इलाकों में टू बेडरूम फलैट भी 35 लाख रुपए में मिल जाता है।

chat bot
आपका साथी