एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें ये चार जोखिम

एफडी में आप जब चाहें तब पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन ऐसा सभी एफडी में नहीं होता है

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 01:30 PM (IST)
एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें ये चार जोखिम
एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें ये चार जोखिम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। लोग अपनी गाढ़ी कमाई का कुछ हिस्सा बैंक की फिक्स डिपॉजिट स्कीम में लगाते हैं। वेतनभोगी हो या कारोबारी, ज्यादातर अपनी बचत का एक हिस्सा एफडी में निवेश करना चाहते हैं। दरअसल, एफडी में निवेश की वजह यह है कि लोग इसे ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। हालांकि, फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के अपने खतरे भी हैं। हम इस खबर में आपको ऐसे ही चार खतरों से अवगत करा रहे हैं।

महंगाई: अगर निवेशक ने एफडी में पैसा लगाया है तो कम रिटर्न महंगाई बढ़ने पर कारगर साबित नहीं होगा। उदहारण के तौर पर एफडी से 6 से 8 फीसद रिटर्न मिलता है, अगर मुद्रास्फीति 7 फीसद तक बढ़ गई तो निवेशक की पूंजी घट गई। इसे ऐसे भी समझिए, मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 30 फीसद स्लैब के तहत आता है और वह एफडी में 7 फीसद के हिसाब से निवेश करता है तो वास्तव में उसे 4.9 की दर से कमाई होती है। ऐसे में उसकी कमाई मुद्रास्फीति से भी कम रही है।

रिटर्न का खतरा: निवेशकों को यह मालूम होना चाहिए कि एफडी में रिटर्न-संबंधी कई खतरे हैं। एफडी में आमतौर पर 6-8 फीसद रिटर्न मिलता है। यह रिटर्न म्युचुअल फंड एसआईपी के रिटर्न से कम है।

लिक्विडिटी: दरअसल, एफडी में आप जब चाहें तब पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन ऐसा सभी एफडी में नहीं होता है। कुछ फिक्स डिपॉजिट ऐसे होते हैं जिनमें एक तय समय (पांच वर्ष) तक पैसा जमा करना होता है, इसलिए ऐसा नहीं हो सकता है कि निवेशक जब मन करे तब पैसा निकाल ले। अगर निवेशक ऐसा करता है तो उसे जुर्माना देना होता है। इसके अलावा किसी बैंक में एफडी कराने पर ऑनलाइन पैसा निकालने की अनुमति नहीं मिलती। इसके लिए बैंक के ब्रांच में जाना होगा।

टैक्स का जोखिम: ऐसे निवेशक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है उन्हें एफडी पर मिलने वाला ब्याज कर से मुक्त रहेगा, लेकिन 60 से कम उम्र वाले निवेशक को ब्याज पर कर देना होगा। हालांकि, धारा 80 टीटीबी के तहत ब्याज से 50,000 तक की कमाई हर उम्र वालों के लिए कर से छूट योग्य है।

chat bot
आपका साथी