Post Office Time Deposit: यहां निवेश कर टैक्स छूट के साथ पाएं बेहतर रिटर्न, जानिए पूरी जानकारी

Post Office Time Deposit इस योजना में ब्याज का भुगतान वार्षिक होता है। योजना में सालाना ब्याज को खाताधारक के बचत खाता में क्रेडिट करने का विकल्प भी है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:31 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 07:40 PM (IST)
Post Office Time Deposit: यहां निवेश कर टैक्स छूट के साथ पाएं बेहतर रिटर्न, जानिए पूरी जानकारी
Post Office Time Deposit: यहां निवेश कर टैक्स छूट के साथ पाएं बेहतर रिटर्न, जानिए पूरी जानकारी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों से कई तरह की डिपॉजिट स्कीम्स की पेशकश करता हैं, जिन्हें छोटी बचत योजनाओं के रूप में भी जाना जाता है। इन योजनाओं पर ब्याज दरें हर तिमाही के लिए सरकार द्वारा तय की जाती है। पोस्ट ऑफिस की एक काफी प्रचलित स्कीम टाइम डिपॉजिट भी है। यह बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही है, जहां लोग एक तय समय के लिए अपना पैसा जमा रखते हैं और जमा की अवधि में गारंटीड रिटर्न प्राप्त करते हैं। मैच्योरिटी के समय कुल जमा पूंजी कमाए गए ब्याज के साथ ग्राहक को मिल जाती है। टाइम डिपॉजिट चार अवधियों- 1 साल, 2 साल, 3 साल और पांच साल के लिए किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 10 साल का नाबालिग भी निवेश कर सकता है। आइए इस योजना की कुछ मुख्य बातें जानते हैं।

1. पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट योजना में ब्याज की गणना तिमाही आधार पर होती है, लेकिन ब्याज का भुगतान वार्षिक आधार पर होता है। इस योजना में एक साल की अवधि वाले खाते पर ब्याज दर 5.5 फीसद, दो साल की अवधि वाले खाते पर ब्याज दर 5.5 फीसद, तीन साल की अवधि वाले खाते पर भी ब्याज दर 5.5 फीसद और पांच साल की अवधि वाले खाते पर ब्याज दर 6.7 फीसद है।

2. पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

3. इस योजना में एक एकल वयस्क, ज्वाइंट अकाउंट (अधिकतम तीन वयस्क), 10 साल से ऊपर के नाबालिग और नाबालिग के लिए अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं।

4. इस योजना में नकद या चेक के जरिए खाता खुलवाया जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन अकाउंट इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से खुलवाया जा सकता है।

5. इस योजना में खाता खुलवाते समय और बाद में भी नॉमिनी की सुविधा दी जाती है।

6. इस खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवाया जा सकता है।

7. इस योजना में सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट अकाउंट में और ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदला जा सकता है।

8. टाइम डिपॉजिट अकाउंट को पोस्ट ऑफिस में एक एप्लिकेशन देकर आगे बढ़ाया भी जा सकता है।

9. इस योजना में ब्याज का भुगतान वार्षिक होता है। योजना में सालाना ब्याज को खाताधारक के बचत खाते में क्रेडिट करने का विकल्प भी है।

10. योजना में छह महीने से पहले प्री-मैच्योर निकासी की अनुमति नहीं है। अगर खाते को ओपनिंग के छह महीने से 12 महीने के बीच बंद किया जाता है, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट ब्याज दर के आधार पर ही भुगतान होगा।

11. पांच साल के टाइम डिपॉजिट के अंदर निवेश आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत कर लाभ के योग्य होगा।

chat bot
आपका साथी