Medical Emergency में Health Insurance इंश्योरेंंस न होने पर, इस तरह तुरंत मिल जाएगा पैसा

अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य बीमा लेना बहुत जरूरी वित्तीय साधनों में से एक है।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 07:05 AM (IST)
Medical Emergency में Health Insurance इंश्योरेंंस न होने पर, इस तरह तुरंत मिल जाएगा पैसा
Medical Emergency में Health Insurance इंश्योरेंंस न होने पर, इस तरह तुरंत मिल जाएगा पैसा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य बीमा लेना बहुत जरूरी वित्तीय साधनों में से एक है। पर्याप्त कवरेज राशि के साथ हेल्थ बीमा योजना चिकित्सा आपातकाल की लागत को कवर करने और मेडिकल खर्च में काफी उपयोगी सिद्ध होगा। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ ऐसी परिस्थिति में जब आपकी स्वास्थ्य बीमा योजना भी सीमित होगी या चिकित्सा आपातकाल की लागत को कवर करने में कोई मदद नहीं करेगी, ऐसे में आप क्या करेंगे। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जानिए आप कैसे जुटा पाएंगे पैसा।

(1) इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल: कम से कम 6 महीने का आपातकालीन फंड बनाएं जो समय पर काम आ सके। यदि आप किसी भी तरह की वित्तीय आपात स्थिति जैसे कि अचानक अस्पताल में भर्ती होना, नौकरी छूटना या किसी पारिवारिक आपातकाल का सामना करते हैं तो यह फंड आपके काम आएगा।

(2) दोस्तों और परिवार से उधार लेना: इमरजेंसी के दौरान नकदी की व्यवस्था करने का यह सबसे लोकप्रिय तरीका है। आप ब्याज शुल्क को लेकर परेशान हुए बीना जल्दी से आवश्यक धन की प्राप्ति कर सकते हैं। हालांकि, ऐसे समय में अगर आप जल्द से लोन का भुगतान कर देंगे तो आपके निजी रिश्ते के लिए यह बेहतर रहेगा।

(3) पर्सनल लोन लें: यदि आपकी आय स्थिर है, तो आप पात्रता संबंधी सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए कुछ दिनों में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। कई बार, बैंक पूर्व-स्वीकृत पर्सनल लोन प्रदान करते हैं। हालांकि, इस लोन में आपको 10% -22% तक का ब्याज देना होगा। इस लोन में आपको कितनी राशि मिलेगी यह यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

(4) क्रेडिट कार्ड से जुड़े लोन: कई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लोन के लिए कॉल आते हैं। यह लोन का तरीका भी आपके लिए बेहतर है।

5) गोल्ड लोन: आप आपातकाल के दौरान अपने घर या बैंक के लॉकर में रखे गोल्ड के बदले बैंक या एनबीएफसी से लोन ले सकते हैं, गोल्ड की राशि पर आपको 80% लोन मिल जाएगा। जिनके पास खराब क्रेडिट स्कोर या कम आय है। उनके लिए यह विकल्प बेहतर है। 

chat bot
आपका साथी