खराब तिमाही नतीजों के बाद 7% तक टूटा टाटा मोटर्स का शेयर्स, 5861 करोड़ रुपये साफ हुई MCap

बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 6.56 फीसद की गिरावट के साथ 288.95 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 07:26 PM (IST)
खराब तिमाही नतीजों के बाद 7% तक टूटा टाटा मोटर्स का शेयर्स, 5861 करोड़ रुपये साफ हुई MCap

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आज के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर्स में सात फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के चलते कंपनी की मार्केट वैल्युएशन 5861 करोड़ रुपये घट गई है। इसका मुख्य कारण कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही के नतीजों में कंसोलिडेटिड नेट प्रोफिट में 49.82 फीसद की गिरावट है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.56 फीसद की गिरावट के साथ 288.95 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। दिन के कारोबार के दौरान यह 7.93 फीसद की गिरावट के साथ 284.70 के स्तर पर आ गया था, जो कि 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर्स 6.33 फीसद गिरकर 289.85 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। कंपनी की मार्केट वैल्युएशन भी 5861.06 करोड़ रुपये कम होकर 83429.94 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। इक्विटी वॉल्यूम के आधार पर बीएसई पर 32.61 लाख शेयर्स और एनएसई पर करीब चार करोड़ शेयर्स में ट्रेड हुआ है।

टाटा मोटर्स 49.8 फीसद घटा मुनाफा

वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 49.8 फीसद घटा है। इस दौरान मुनाफा 2175 करोड़ रुपये रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 4336.4 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन में कंपनी की आय 18.2 फीसद बढ़कर 91279 करोड़ रुपये रही है।  जबकि वित्त वर्ष 2017 की मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 77217 करोड़ रुपये के स्तर पर रही थी। अगर साल दर साल के आधार पर बात की जाए तो मार्च तिमाही में कंपनी का एबिटडा 10846 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,250 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी का एबिटडा मार्जिन 14.1 फीसद से कम होकर 12.3 फीसद रहा है।

आपको बते दें कि वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स को स्टैंडअलोन आधार पर 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर बीते वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 806 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नुकसान हुआ था।

chat bot
आपका साथी