डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे चढ़कर 68.60 के स्तर पर खुला है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 11:15 AM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 11:15 AM (IST)
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर खुला

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। लगातार तीसरे दिन डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मजबूत हुआ है। वैश्विक मुद्राओं की तुलना में ग्रीनबैक में कमजोरी और घरेलू बाजार में तेजी के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे चढ़कर 68.60 के स्तर पर खुला है।

फॉरेक्स डीलर्स का मानना है कि निर्यातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और घरेलू बाजार में इक्विटी मार्केट में रैली के चलते रुपये को बूस्ट मिला है। करीब 11 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 6 पैसे की बढ़त के साथ 68.59 पर कारोबार कर रहा है।

गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर एक हफ्ते से उच्चतम स्तर 68.66 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। करीब 10 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के इंडेक्स सेंसेक्स ने 37324 का स्तर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के इंडेक्स निफ्टी ने 11246 का उच्चतम छू लिया है।

देश की प्रमुख सर्विस प्रोवाइडर को नुकसान: रुपए की मजबूती टीसीएस और इन्फोसिस जैसी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के लिए भी नुकसानदेह है। डॉलर की कमजोरी के बाद अमेरिका जैसे देशों में कारोबार करने वाली इन कंपनियों को बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ता है। यानी उन्हें अपनी सेवाओं के लिए पहले की तुलना में कम पैसा (डॉलर) मिलता है। करीब 11.15 बजे बीएसई पर टाटा कंसल्टेंसी सेर्विसेज लिमिटेड का शेयर्स 0.58 फीसद की कमजोरी के साथ 1951.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 1966 का और निम्नतम 1951 का स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 2012 और निम्नतम 1210.33 का स्तर रहा है।

chat bot
आपका साथी