आरकॉम का पहली तिमाही में शुद्ध घाटा घटकर 342 करोड़ पर पहुंचा

आरकॉम ने हाल ही में अपने कंज्यूमर मोबाइल बिजनेस को बंद किया है हालांकि उसने अपने एंटरप्राइजेज बिजनेस का संचालन जारी रखा है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 09:15 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 09:15 AM (IST)
आरकॉम का पहली तिमाही में शुद्ध घाटा घटकर 342 करोड़ पर पहुंचा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही में 342 करोड़ रुपये के अपने समेकित नुकसान की जानकारी दी है। इस डेटा के हिसाब से आरकॉम के नुकसान में गिरावट आई है। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1,245 करोड़ का समेकित लाभ हुआ था।

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी साल 2018 की जनवरी मार्च तिमाही में 19,728 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। आरकॉम दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 (आईबीसी) के अंतर्गत रेजोल्यूशन प्रोसेस के अधीन है। ऑडिटर नोट के मुताबिक जबसे कंपनी रेजोल्यूशन प्रोसेस के अधीन है आरकॉम का नुकसान बढ़कर 1,786 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है, अगर उसने 1,039 करोड़ रुपये के ब्याज के लिए मुहैया करवाए हैं तो उसे उधारदाताओं (लेंडर्स) और विदेशी मुद्रा घाटे का भुगतान करना होगा, इसमें समीक्षाधीन अवधि के दौरान फॉरेन करेंसी मॉनेटरी आइटम्स ट्रांसलेशन डिफरेंस अकाउंट (एफसीएमआईटीडीए) का कुल 747 करोड़ का ऋण भी शामिल है। नोट में कहा गया है कि कर्जदाताओं की ओर से कंपनी के अनुरोध को स्वीकार किए जाने पर प्रभाव शून्य हो सकता है।

आरकॉम ने हाल ही में अपने कंज्यूमर मोबाइल बिजनेस को बंद किया है, की समीक्षाधान तिमाही के दौरान समेकित आय 27 फीसद की गिरावट के साथ 1,008 करोड़ रुपये पर आ गई, जो कि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में 1,380 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने अपने एंटरप्राइजेज बिजनेस का संचालन जारी रखा है।  

chat bot
आपका साथी