जानिए इंडस्ट्री से जुड़े उस शख्स के बारे में, जो पाता है सबसे ज्यादा सैलरी

निफ्टी 50 की जिन कंपनियों ने रिपोर्ट जारी की है, उनके मुताबिक मैनेजमेंट लेवल पर काम करने वाले अधिकारियों का वेतन औसतन 31.02 फीसद बढ़ा है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 01:06 PM (IST)
जानिए इंडस्ट्री से जुड़े उस शख्स के बारे में, जो पाता है सबसे ज्यादा सैलरी

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। वित्त वर्ष 2017-18 में देश की बड़ी कंपनियों का मुनाफा जिस रफ्तार से बढ़ा, उसके मुकाबले करीब सात गुना ज्यादा उनके सीईओ के वेतन में इजाफा हुआ। सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी पवन मुंजाल रहे।

अब तक निफ्टी 50 की जिन कंपनियों ने रिपोर्ट जारी की है, उनके मुताबिक मैनेजमेंट लेवल पर काम करने वाले अधिकारियों का वेतन औसतन 31.02 फीसद बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष इनका औसत वेतन 13.51 करोड़ रुपये था। बजाज ऑटो में सबसे ज्यादा औसतन 41.3 फीसद वेतन बढ़ा। दूसरी तरफ टीसीएस ने सबसे कम 0.57 फीसद वेतन वृद्घि दी। वैसे दुनियाभर में सीईओ को औसतन 24.38 करोड़ रुपये वेतन मिलता है। लेकिन भारत के मामले में यह आंकड़ा महज 1.02 करोड़ रुपये है।

मुंजाल का वेतन 75 करोड़ रुपये

इस साल 31 मार्च को खत्म वित्त वर्ष के दौरान हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी पवन मुंजाल का वेतन 26.46 फीसद बढ़ा। उन्हें कुल मिलाकर 75.44 करोड़ रुपये का वेतन मिला। इसमें 15.78 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। बीते वित्त वर्ष हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 3,697 करोड़ रुपये का रहा। हालांकि रिलांय इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपना वेतन 15 करोड़ रुपये पर स्थिर रखा। वे पिछले कई वर्षों से इतनी ही तनख्वाह ले रहे हैं। पिछले साल भी मुंजाल को सबसे ज्यादा वेतन मिला था।

बजाज का पैकेज 28 करोड़ रुपये

बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने वित्त वर्ष 2017-18 में 28.32 करोड़ रुपये का पैकेज लिया। इस दौरान एचडीएफसीबैंक के एमडी आदित्य पुरी की तनख्वाह 9.64 करोड़ रुपये रही। एक्सिस बैंक की एमडी व सीईओ शिखा शर्मा के वेतन में 7.8 फीसद इजाफा हुआ। शर्मा ने इस दौरान 2.91 करोड़ रुपये का वेतन लिया।

chat bot
आपका साथी