Mahindra Mutual Fund ने लॉन्च की महिंद्रा टॉप 250 निवेश योजना, 6 दिसंबर से खुल रहा है NFO

इस योजना का उद्देश्‍य लार्ज कैप को स्थायित्व प्रदान करना और मिड कैप को ग्रोथ देना है। यह नया फंड 6 दिसंबर 2019 से शुरुआती सब्सक्रिप्शन की पेशकश कर रहा है

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 03:41 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 03:41 PM (IST)
Mahindra Mutual Fund ने लॉन्च की महिंद्रा टॉप 250 निवेश योजना, 6 दिसंबर से खुल रहा है NFO
Mahindra Mutual Fund ने लॉन्च की महिंद्रा टॉप 250 निवेश योजना, 6 दिसंबर से खुल रहा है NFO

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MMFSL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी महिंद्रा म्युचुअल फंड ने नई इक्विटी स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम का नाम महिंद्रा टॉप 250 निवेश योजना है। लार्ज और मिड कैप कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्युरिटीज में निवेश से आय व लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन लेने वाले निवेशकों के लिए कंपनी ने यह योजना लॉन्च की है।

इस योजना का उद्देश्‍य लार्ज कैप को स्थायित्व प्रदान करना और मिड कैप को ग्रोथ देना है। यह नया फंड 6 दिसंबर 2019 से शुरुआती सब्सक्रिप्शन की पेशकश कर रहा है, जो 20 दिसंबर 2019 तक चलेगा।

यह योजना इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्युरिटीज में न्यूनतम 80 फीसद निवेश करेगी। साथ ही इस योजना में कर्ज और मनी मार्केट सिक्युरिटीज में 20 फीसद तक निवेश का प्रावधान है।

महिंद्रा म्युचुअल फंड के चीफ इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट वेंकटरमन ने कहा कि महिंद्रा टॉप 250 निवेश योजना का लक्ष्य लॉर्ज और मिड कैप में करीब बराबर प्रभुत्व बनाना है और मार्केट चक्र के हिसाब से रणनीतिक फैसले लेना है। इसमें स्टॉक सलेक्शन की प्रक्रिया हर तीन महीने में होगी।

महिंद्रा म्युचुअल फंड के सीएमओ जतिंदर पाल सिंह ने कहा, 'भारत सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वित्तीय और मौद्रिक मोर्चे को बूस्ट करने की घोषणाओं से जल्द ही भारतीय अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। हम आशा करते हैं कि यह योजना इक्विटी पोर्टफोलियो को स्थायित्व के साथ ग्रोथ देगी। साथ ही यह योजना लॉन्ग टर्म वैल्थ क्रिएशन और इनकम चाहने वाले इन्वेस्टर्स के लिए उपयुक्त है।'

chat bot
आपका साथी