Budget 2024 Reactions : बजट के बाद X पर लोगों ने दिया रिएक्शन, कहा- ‘शॉर्ट और स्वीट अंतरिम बजट’

भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया है। ये बजट बहुत ही छोटा था। इस बजट को वित्तमंत्री ने 1 घंटे से कम समय में ही खत्म कर दिया था। आपको बता दें कि बजट की स्पीच पूरी होने के बाद लोगों ने X पर रिएक्शन दिया है। यहां हम कुछ रिएक्शन के बारे में बताएंगे।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Publish:Thu, 01 Feb 2024 02:50 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2024 02:50 PM (IST)
Budget 2024 Reactions : बजट के बाद X पर लोगों ने दिया रिएक्शन, कहा- ‘शॉर्ट और स्वीट अंतरिम बजट’
बजट के बाद X पर लोगों ने दिया रिएक्शन, यहां जानें डिटेल

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज का दिन भारत सरकार के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी खास रहा है क्योंकि आज सरकार ने अंतरिम बजट 2024 पेश किया गया है। ये मोदी सरकार का दूसरा अंतरिम बजट है और निर्मला सीतारमण का छठा बजट रहा है।

फिलहाल इस बजट में कोई बहुत खास ऐलान नहीं किए गए है। मगर एक घंटे से भी कम समय वाले इस बजट में वितमंत्री ने सरकार की पहल, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण और पर्यटन सहित अन्य चीजों के बारे में बात की।

X पर लोगों ने दिया रिएक्शन

वित्तमंत्री ने की स्पीच खत्म होने पर लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस बजट की स्पीट के बाद बहुत ही पॉजिटिव और मजेदार रिएक्शन दिए है। लोग केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करने के लिए एक्स का उपयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि लोगों ने छोटे बजट को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन दिए है। यहां हम कुछ ट्वीट को शेयर कर रहे हैं, जो काफी अच्छे हैं।

Short and sweet interim budget #Budget2024

— Dhanraj (@003_Maheshwari) February 1, 2024

एक यूजर ने यह भी कहा कि यह एक जिंगल की तरह है, जो काफी छोटा है। 

#Budget2024 was like a jingle
Short and straight#NirmalaSitharaman— P. R. Sanjai (@talktosanjai) February 1, 2024

इसके अलावा एक यूजर्स ने  2019 से लेकर 2024 तक के बजट स्पीच टाइम लाइन को लेकर ट्वीट किया है। 

FM is following the reels and shorts trend. Keeping budget short and simple.

2024: 58 mins
2023: 1 hr 27 mins
2022: 1 h 30 mins
2021: 1hr 50 mins
2020: 2 hr 42 mins
2019: 2 hr 15 mins #Budget2024 #NirmalaSitharaman

— Ayush Jain (@xayushjain) February 1, 2024

एक यूजर्स ने तारीफ करते हुए कहा कि ये बजट शॉर्ट और क्रिस्प है।

Very confident. Short & Crisp. Very market positive. Forward looking. #Budget2024 let’s look for finer details in budget papers. @nsitharaman— Anilesh Mahajan 🇮🇳 (@anileshmahajan) February 1, 2024

टैक्स स्लैब पर भी बनें मजेदार मीम्स 

इस बजट में टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव न किए गए है, जिसके चलते लोगों ने X (पूर्व ट्विटर) पर फनी मीम्स शेयर क किए है।

Middle class watching no relief in tax. #Budget2024 pic.twitter.com/nUFKDarBdo— Sagar (@sagarcasm) February 1, 2024

Salaried class looking at Nirmala Sitharaman for tax relief 😂#Budget2024 pic.twitter.com/pg1fhgJDlt— Finance Memes (@Qid_Memez) February 1, 2024

यह भी पढ़ें- Budget 2024: चुनाव से पहले जनता को लुभाने की तैयारी, अंतरिम बजट में कई योजनाओं के आवंटन में किया जबरदस्त इजाफा

 

chat bot
आपका साथी