थोक महंगाई दर मई में -2.36 फीसदी

खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी के बाद अब मई में थोक महंगाई दर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मई में थोक महंगाई दर बढ़कर -2.36 फीसद हो गई है जबकि अप्रैल में थोक महंगाई दर -.2.65 फीसद दर्ज की गई थी। मार्च की थोक महंगाई दर बिना किसी

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2015 02:01 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2015 02:08 PM (IST)
थोक महंगाई दर मई में -2.36 फीसदी

नई दिल्ली। खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी के बाद अब मई में थोक महंगाई दर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मई में थोक महंगाई दर बढ़कर -2.36 फीसद हो गई है जबकि अप्रैल में थोक महंगाई दर -.2.65 फीसद दर्ज की गई थी। मार्च की थोक महंगाई दर बिना किसी बदलाव के 2.33 फीसद पर बरकरार है।

मई में फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर महीने दर महीने आधार पर 5.73 फीसद से घटकर 3.8 फीसद हो गई है। वहीं नॉन फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर -6.18 फीसद से बढ़कर -2.24 फीसद हो गई है।

मई में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर महीने दर महीने आधार पर -0.25 फीसद से -0.77 फीसद हो गई है। मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडेक्ट्स की महंगाई दर मई में -0.64 फीसद हो गई है जबकि अप्रैल में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडेक्ट्स की महंगाई दर -0.52 फीसद रही थी।

फ्यूल, पावर ग्रुप की महंगाई दर मई में महीने दर महीने आधार पर -13.03 फीसद से -10.51 फीसद हो गई है। मई में सब्जियों की महंगाई दर -5.54 फीसद हो गई है जबकि अप्रैल में सब्जियों की महंगाई दर -1.32 फीसद रही थी।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी