विप्रो को मुनाफा 32% बढ़ा, कंपनी ने की बोनस और डिविडेंड देने की घोषणा

आईटी कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को अपने नतीजे जारी किए।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:05 AM (IST)
विप्रो को मुनाफा 32% बढ़ा, कंपनी ने की बोनस और डिविडेंड देने की घोषणा
विप्रो को मुनाफा 32% बढ़ा, कंपनी ने की बोनस और डिविडेंड देने की घोषणा
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आईटी कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को अपने नतीजे जारी किए। विप्रो को साल 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,544.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा साल 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की तुलना में 31.8% ज्यादा है। 

अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का राजस्व 10.2 फीसद बढ़ा है। जबकि आईटी सर्विस के राजस्व में 13 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विप्रो के सीईओ और कार्यकारी निदेशक अबिदाली जेड नीमचवाला ने कहा, 'रणनीतिक निवेश, मजबूत ग्राहक संबंध और ग्राहक की ओर से आधुनिकीकरण और डिजिटल बदलाव की ओर बढ़ने से हमें संतोषजनक परिणाम देने में मदद मिली है।'

कंपनी ने शेयरधारकों को 3 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। साथ ही 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा भी की है। डिविडेंड के लिए तारीख 30 जनवरी तय की गई है। भुगतान 6 फरवरी तक किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी