पहले विंडोज 10 आधारित स्मार्टफोन पेश

माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को भारतीय बाजार में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले दो स्मार्टफोन लॉन्च किए। लुमिया 950 ड्युअल सिम और लुमिया 950 एक्स एल पहले विंडोज 10 बेस्ड हैंडसेट्स हैं।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 06:25 PM (IST)
पहले विंडोज 10 आधारित स्मार्टफोन पेश

नई दिल्ली । माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को भारतीय बाजार में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले दो स्मार्टफोन लॉन्च किए। लुमिया 950 ड्युअल सिम और लुमिया 950 एक्स एल पहले विंडोज 10 बेस्ड हैंडसेट्स हैं। लुमिया सिरीज के नए हैंडसेट्स 11 दिसंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन मिलने शुरू हो जाएंगे। लुमिया 950 ड्युअल सिम की कीमत 43,699 रुपए है, जबकि लुमिया 950 एक्स एल की कीमत 49,399 रुपए। कंपनी ने विंडोज 10 कंटीनुम फीचर भी दिखाया, जिसके जरिए यह फोन कंप्यूटर बन जाता है।

आज के कंप्यूरों के मुकाबले ये दोनों फोन मिनी कंप्यूटर हैं। इन्हें माउस और कीबोर्ड वाले एक डिसप्ले डॉक से जोड़ने पर ये विंडोज 10 कंप्यूटर की तरह ही काम करेंगे। यह डॉक 5,999 रुपए में लॉन्च किया गया है।

अौर क्या है खास

लुमिया 950 स्क्रीन: 5.2 इंच क्यूएचडी प्रोसेसर: हेक्टाकोर स्नैपड्रैगन 808 रैम: 3 जीबी मेमोरी: 32 जीबी इंटरनल, 200 जीबी एक्सपेंडेबल कैमरा: 20 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट बैटरी: 3000 एमएएच अन्य फीचर: ड्युअल सिम, 4जी, यूएसबी सी टाइप पोर्ट, फास्ट चार्जिग

लुमिया 950 एक्स एल स्क्रीन: 5.7 इंच क्यूएचडी प्रोसेसर: 2 गीगाह‌र्ट्ज ओक्टाकोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर रैम: 3 जीबी मेमोरी: 32 जीबी इंटरनल, 200 जीबी एक्सपेंडेबल कैमरा: 20 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट बैटरी: 3340 एमएएच अन्य फीचर: ड्युअल सिम, 4जी, यूएसबी सी टाइप पोर्ट, फास्ट चार्जिग

chat bot
आपका साथी