अपने SBI Account में पाना चाहते हैं सरकारी सब्सिडी का भुगतान तो खाते को आधार से कराएं लिंक, यह है प्रक्रिया

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार आधार को बैंक खातों से लिंक करवाना अनिवार्य नहीं है लेकिन यदि खाताधारक सरकारी लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो यह अनिवार्य है। एसबीआई ग्राहक एसबीआई की वेबसाइट एप और एटीम व बैंक ब्रांच पर खाते के साथ आधार को लिंक करा सकते हैं।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 02:05 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:49 PM (IST)
अपने SBI Account में पाना चाहते हैं सरकारी सब्सिडी का भुगतान तो खाते को आधार से कराएं लिंक, यह है प्रक्रिया
How to link Aadhaar to SBI account

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जो लोग सरकारी सब्सिडीज का लाभ लेना चाहते हैं और अपने एसबीआई अकाउंट में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) अर्थात खाते में सीधे सरकारी सब्सिडी पाना चाहते हैं, उनके लिए अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना आवश्यक है। एसबीआई ने ट्विटर पर ग्राहकों से डीबीटी प्राप्त करने के लिए उनके बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए कहा है। हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार, आधार को बैंक खातों से लिंक करवाना अनिवार्य नहीं है, लेकिन यदि खाताधारक सरकारी लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह अनिवार्य है। एसबीआई ग्राहक एसबीआई की वेबसाइट, एप और एटीम व बैंक ब्रांच पर भौतिक रूप से अपने खाते के साथ आधार को लिंक करा सकते हैं।

वेबसाइट पर जाकर इस तरह कराएं लिंक

स्टेप 1. सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं।

स्टेप 2. लॉग-इन करें। माय अकाउंट में से  “Link your Aadhaar number” पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अकाउंट नंबर चुनें, आधार नंबर दर्ज करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आपको अपने फोन नंबर के अंतिम दो अंक दिखाई देंगे।

स्टेप 5. अब लिंकिंग की जानकारी आपको अपने मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।

एटीएम के जरिए इस तरह कराएं लिंक

स्टेप 1. एसबीआई एटीम में डेबिट कार्ड स्वाइप करें और पिन नंबर दर्ज करें।

स्टेप 2. 'Service Registrations’ को चुनें।

स्टेप 3. 'Aadhaar registration' को चुनें।

स्टेप 4. खाते का प्रकार चुनें।

स्टेप 5. अपना आधार नंबर दर्ज करें।

स्टेप 6. अब आपको अपने मोबाइल फोन पर आधार कार्ड लिंक होने का स्टेटस मिल जाएगा।

एसबीआई एप से

स्टेप 1. एप में लॉग-इन करें।

स्टेप 2. ‘Requests’ में जाकर ‘Aadhaar’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब ‘Aadhaar linking’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4. ड्रॉप डाउन लिस्ट में से सीआईएफ फॉर्म चुनें।

स्टेप 5. आधार नंबर दर्ज करें।

स्टेप 6. नियम व शर्तों के बॉक्स पर येस क्लिक करें।

स्टेप 7. आधार कार्ड लिंक होने की जानकारी आपको मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी