Vistara में कोरोना की वजह से नहीं गई है किसी की नौकरी, जनवरी में वेतन कटौती की होगी समीक्षाः सीइओ

पूर्ण सेवा प्रदान करने वाली विस्तारा सिंगापुर एयरलाइन्स और टाटा समूह की ज्वाइंट वेंचर वाली एयरलाइन है। (PC AFP Photo)

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 08:20 AM (IST)
Vistara में कोरोना की वजह से नहीं गई है किसी की नौकरी, जनवरी में वेतन कटौती की होगी समीक्षाः सीइओ
Vistara में कोरोना की वजह से नहीं गई है किसी की नौकरी, जनवरी में वेतन कटौती की होगी समीक्षाः सीइओ

नई दिल्ली, पीटीआइ। Vistara के सीइओ लेस्ली थंग ने कहा है कि एयरलाइन्स ने कोरोनावायरस महामारी की वजह से किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की है। कोरोनावायरस महामारी के दौरान लागत कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाने वाली एयरलाइन कंपनी के प्रमुख ने कहा कि कंपनी अगले साल जनवरी में वेतन कटौती की समीक्षा करेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को निलंबित किए जाने के बाद देश के विमानन उद्योग पर काफी गंभीर असर देखने को मिला है।   

थंग ने 'पीटीआइ' को ईमेल साक्षात्कार में बताया, ''विस्तारा में कोई छंटनी नहीं हुई है। इसलिए कर्मचारियों की संख्या करीब 4,000 के पूर्व स्तर पर बनी हुई है।''

कई वैश्विक एवं घरेलू एयरलाइन कंपनियों ने चुनौतीपूर्ण कारोबारी स्थिति को देखते हुए लागत कम करने के लिए कर्मचारियों के वेतन में कटौती और यहां तक कि छंटनी भी की थी

कर्मचारियों को लेकर भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर लेस्ली ने कहा कि वेतन कटौती पर अगले साल जनवरी में समीक्षा होगी। 

उन्होंने कहा, ''विस्तारा में सभी की नौकरी को बचाने के लिए हमें कर्मचारियों से जुड़ी लागत में कुछ कमी लाने के वास्ते वेतन कटौती का कठिन निर्णय करना पड़ा। यह कटौती दिसंबर 2020 तक जारी रहेगी और जनवरी, 2021 में इसकी समीक्षा होगी।''

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की वजह से देश में शिड्यूल्ड कॉमर्शियल उड़ान सेवाओं का परिचालन 25 मार्च से 24 मई के बीच निलंबित रहा था। दूसरी ओर अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय सेवाएं 23 मार्च से निलंबित हैं। हालांकि, कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर चुनिंदा उड़ान सेवाओं एवं कार्गो फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है।  

पूर्ण सेवा प्रदान करने वाली विस्तारा सिंगापुर एयरलाइन्स और टाटा समूह की ज्वाइंट वेंचर वाली एयरलाइन है। 

chat bot
आपका साथी