US Economy को सुरक्षित और चरणबद्ध तरीके से खोलने के पक्ष में हैं डोनाल्ड ट्रंप

वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ दोनों ने ही साल 2020 के लिए यूएस में नेगेटिव ग्रोथ का अनुमान लगाया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 09:24 AM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 09:24 AM (IST)
US Economy को सुरक्षित और चरणबद्ध तरीके से खोलने के पक्ष में हैं डोनाल्ड ट्रंप
US Economy को सुरक्षित और चरणबद्ध तरीके से खोलने के पक्ष में हैं डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली, पीटीआइ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सुरक्षित और चरणबद्ध तरीके से खोलने का समर्थन किया है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बुरी तरह प्रभावित है। इस महामारी से कुछ ही महीनों में करीब 50,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और आठ लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका में एक मई तक लागू सामाजिक दूरी सहित संक्रमण को रोकने के उपायों के तहत देश की 330 मिलियन आबादी का करीब 95 फीसद हिस्सा घरों में रहने को मजबूर है।

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को संकेत दिया है कि यह एक मई से आगे भी बढ़ाया जा सकता है, लेकिन साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अर्थव्यवस्था को सुरक्षित तरीके से धीरे-धीरे खोलना होगा। पिछले कुछ सप्ताह में 26 मिलियन से अधिक अमेरिकी लोगों ने बेरोजगारी भत्तों के लिए आवेदन किया है और कुछ अनुमानों के अनुसार, यह आंकड़ा जल्द ही 40 मिलियन को पार कर सकता है।

वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ दोनों ने ही साल 2020 के लिए यूएस में नकारात्मक ग्रोथ का अनुमान लगाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस पर प्रतिदिन होने वाली कांफ्रेंस में रिपोर्टर्स से कहा, 'देश की भलाई के लिए सभी नागरिकों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। हम सब समझते हैं कि इसके लिए हमने अच्छा किया है। हमें स्वच्छता बनाए रखने, समाजाकि दूरी बनाए रखने और अपने चेहरे को ढंककर रखने जैसे कार्य जारी रखने होंगे।'

उन्होंने आगे कहा, हमारी अर्थव्यवस्था को सुरक्षित और चरणबद्ध तरीके से खोलना बहुत रोमांचक है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम किसी भी तरह से संक्रमण रोकथाम उपायों को कम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि जमीनी तथ्य और आंकड़े यह बताते हैं कि हम अमेरिका काफी प्रगति कर रह है।

chat bot
आपका साथी