Ujjivan Small Finance Bank के IPO के अलाटमेंट का स्टेटस जान सकते हैं ऐसे, जानिए कब होगी लिस्टिंग

Ujjivan Small Finance Bank IPO Allotment Status कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 12 दिसंबर को होने की संभावना है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 08:35 AM (IST)
Ujjivan Small Finance Bank के IPO के अलाटमेंट का स्टेटस जान सकते हैं ऐसे, जानिए कब होगी लिस्टिंग
Ujjivan Small Finance Bank के IPO के अलाटमेंट का स्टेटस जान सकते हैं ऐसे, जानिए कब होगी लिस्टिंग

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Ujjivan Small Finance Bank के IPO के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब वे महज कुछ क्लिक के जरिए आईपीओ अलॉटमेंट की स्थिति जांच सकते हैं। कंपनी ने 750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ आमंत्रित किया था। Ujjivan Small Finance Bank के इस आईपीओ के लिए इस महीने की दो तारीख से चार तारीख के बीच आवेदन किया जा सकता था। इस आईपीओ के Karvy Fintech Private Limited मैनेज कर रही है। ऐसे में आप Karvy Fintech की वेबसाइट के जरिए अपने आईपीओ आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं।

Ujjivan Small Finance Bank के IPO के अलॉटमेंट की स्थिति जांचने के लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा।

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर कोई भी ब्राउजर खोलें।

2. अब https://kprism.karvy.com/USFB/" rel="nofollow" rel="nofollow वेबसाइट को लॉगऑन करें।

3. इसमें आपको IPO सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा, जहां आप Ujjivan Small Finance Bank को ड्रॉप डाउन लिस्ट से सेलेक्ट करें।

4. इसके बाद अप्लीकेशन नंबर, डीपीआईडी/ क्लाइंट आईडी और पैन कार्ड में से किसी एक को सेलेक्ट कीजिए।

5. मांगी गई जानकारी को इंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

6. इसके बाद आपको IPO का स्टेटस मालूम चल जाएगा।

IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

Ujjivan Small Finance Bank के IPO में निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई थी। कंपनी के आईपीओ को करीब 166 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ने अभिदान के संदर्भ में रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी के आईपीओ को भी पीछे छोड़ दिया था। आईआरसीटीसी को लगभग 112 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। Ujjivan Small Finance Bank ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर की कीमत 36-37 रुपये तय की थी।

12 दिसंबर को हो सकता है मार्केट में डेब्यू

Ujjivan Small Finance Bank के शेयरों को 12 दिसंबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जा सकता है। कंपनी के आईपीओ को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि उसके शेयरों को भी निवेशक हाथों-हाथ ले लेंगे।  

chat bot
आपका साथी