रिलायंस जियो को ट्राई की मंजूरी, दे सकेगा आजीवन फ्री वॉइस कॉलिंग

प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के लिए जद्दोजहद कर रही मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 06:07 PM (IST)
रिलायंस जियो को ट्राई की मंजूरी, दे सकेगा आजीवन फ्री वॉइस कॉलिंग

नई दिल्ली: प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के लिए जद्दोजहद कर रही मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। टेलीकॉम नियामक ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने जियो को आजीवन मुफ्त वॉइस कॉल सेवा को मंजूरी दे दी है। ट्राई ने बताया कि टेलिकॉम सेक्टर में आई इस नई कंपनी का प्लान मौजूदा नियमों के मुताबिक है और यह भेदभावपूर्ण नहीं है। टेलीकॉम ऑपरेटरों को लिखे अपने पत्र में ट्राई ने कहा, 'यह पाया गया कि ट्राई में दाखिल किए गए टैरिफ प्लान को आईयूसी का पालन नहीं करने वाला, मनमानीपूर्ण और भेदभावपूर्ण नहीं माना जा सकता।'

देश के दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटरों ने किया था विरोध:
आपको बता दें कि भारती एयरटेल और वोडाफोन के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने ट्राई से रिलायंस जियो की तरफ से दी जा रही फ्री कॉल सेवा के खिलाफ शिकायत की थी। इन कंपनियों का कहना था कि जियो का टैरिफ प्लान मनमानीपूर्ण, भेदभावपूर्ण और मौजूदा नियमों का पालन नहीं कर रहा है। टेलिकॉम ऑपरेटरों को अपने नेटवर्क से बाहर जाने वाले हर एक कॉल पर जिस नेटवर्क पर कॉल किया जा रहा है उस नेटवर्क को प्रति मिनट 14 पैसे की दर से पैसा देना होता है।

गौरतलब है कि रिलायंस ने बीते 5 सितंबर को ही जियो को लॉन्च किया था। इस पर मुकेश अंबानी का कहना था कि जियो अपने ग्राहकों को इंटरनेट आधारित वॉइस कॉलिंग की सुविधा आजीवन मुफ्त प्रदान करना चाहती है।

chat bot
आपका साथी