कार-कम-मोटरबाइक आई-रोड कांसेप्ट व्हीकल का ट्रायल करेगी टोयोटा

टोयोटा का यह खास मॉडल बाइक और कार का मिलाजुला स्वरूप है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2015 03:58 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2015 03:58 PM (IST)
कार-कम-मोटरबाइक आई-रोड कांसेप्ट व्हीकल का ट्रायल करेगी टोयोटा

तोक्यो। दिग्गज वाहन कंपनी टोयोटा शुक्रवार से तीन पहियों वाले इलेक्ट्रिक कार-कम-मोटरबाइक का ट्रायल करेगी। इसे 'आई-रोड कांसेप्ट व्हीकल' नाम दिया गया है। कंपनी ने प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से यह खास मॉडल पेश किया है।

बिक्री के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टोयोटा अगले 6 माह तक आई-रोड कांसेप्ट व्हीकल की लीजिंग एक्सपेरिमेंट के लिए जापान की कार-शेयरिंग सर्विस ऑपरेटर पार्क24 के साथ साझेदारी करेगी। इसका मकसद ग्रीन कार शेयरिंग बिजनेस खड़ा करना है, डेमलर एजी की 'कार2गो सर्विस' की तरह।

बहरहाल, आई-रोड के अगले हिस्से में दो पहिए और पिछले हिस्से में एक पहिया है। इनकी मदद से यह बाइक की तरह सड़कों पर दौड़ सकता है, जबकि स्टेबिलिटी कार जैसी होती है। कंपनी ने फिलहाल यह फैसला नहीं किया है इसका उत्पादन बड़े पैमाने पर करना है या नहीं।

आई-रोड के चीफ इंजीनियर अकिहिरो यानाका ने कहा, 'हमारा मकसद कुछ ऐसा पेश करना है, जो सिटी ड्राइविंग के लिए फनी और आरामदेह हो।'

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी