बतौर पीएम मोदी की सफलता को लेकर गोदरेज सशंकित

कॉरपोरेट जगत में नरेंद्र मोदी के झंडाबरदार माने जाने वाले उद्योगपति आदि गोदरेज बतौर पीएम नमो की क्षमता को लेकर सशंकित हैं। गोदरेज समूह के अध्यक्ष के अनुसार, 'यह कहना कठिन है कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह उद्योग और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा साबित होंगे या नहीं।' एक समाचार च

By Edited By: Publish:Sun, 01 Sep 2013 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
बतौर पीएम मोदी की सफलता को लेकर गोदरेज सशंकित

नई दिल्ली। कॉरपोरेट जगत में नरेंद्र मोदी के झंडाबरदार माने जाने वाले उद्योगपति आदि गोदरेज बतौर पीएम नमो की क्षमता को लेकर सशंकित हैं। गोदरेज समूह के अध्यक्ष के अनुसार, 'यह कहना कठिन है कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह उद्योग और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा साबित होंगे या नहीं।'

एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में सवालों के जवाब देते हुए गोदरेज ने यह टिप्पणी की। उनसे पूछा गया था कि यदि मोदी पीएम बनते हैं तो वह उद्योग जगत के लिए कैसा साबित होंगे। बकौल आदि गोदरेज, 'अभी मैं जानता हूं कि मोदी ने गुजरात में अच्छा काम किया है। हो सकता है अगर पीएम बन जाएं तो वहां भी अच्छा काम करें। लेकिन केंद्र के स्तर पर उनकी अग्नि परीक्षा नहीं हुई है।' शीर्ष उद्योगपति के अनुसार, 'वह (मोदी) कभी भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में नहीं रहे हैं। कभी लोग राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में बेहद अच्छा साबित होते हैं। लेकिन केंद्रीय मंत्री या प्रधानमंत्री के रूप में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इस रूप में उनकी (मोदी) की परीक्षा होनी अभी बाकी है।' गोदरेज ने कहा कि आम चुनावों में अगर तीसरा मोर्चा उम्दा प्रदर्शन करता है तो राजनीतिक अनिश्चितता पैदा होने की संभावना बढ़ सकती है।

उन्होंने खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण विधेयक को राजनीतिक कारणों से उठाया गया कदम बताया। गोदरेज के मुताबिक प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण कानून उद्योग जगत के लिए मुश्किलें खड़ा करने वाला साबित हो सकता है। इससे भूमि अधिग्रहण की लागत में भारी बढ़ोतरी होगी और परियोजनाओं की कीमत बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी