बोर्डरूम बैटल से जूझ रहे ‘टाटा’ की थेरेसा ने की तारीफ

साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद से ही बोर्डरूम बैटल से जूझ रहे टाटा की ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने तारीफ की है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 07 Nov 2016 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 07 Nov 2016 03:45 PM (IST)
बोर्डरूम बैटल से जूझ रहे ‘टाटा’ की थेरेसा ने की तारीफ

नई दिल्ली: साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद से ही बोर्डरूम बैटल से जूझ रहे टाटा की ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने तारीफ की है। थेरसा में सोमवार को अपनी एक स्पीच के दौरान टाटा ग्रुप का उल्लेख किया। वो सीआईआई द्वारा आयोजित इंडिया-यूके टेक समिट के इनैगुरल सेशन में बोल रही थीं। आपको बता दें कि थेरेसा मे तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आईं हैं। गौरतलब है कि टाटा के संदर्भ में थेरेसा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाया गया है।

टाटा की तारीफ में थेरेसा ने क्या कहा:

अपनी स्पीच में थेरेसा ने कहा कि यूके में करीब 800 से ज्यादा भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं और जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व रखने वाला टाटा ग्रुप वहां के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का सबसे बड़ा नियोक्ता है।

24 अक्टूबर को ही मिस्त्री को हटाया गया था:

टाटा ग्रुप का अगला चेयरमैन कौन होगा इसका फैसला सर्च कमेटी करेगी। साइरस मिस्त्री को पद से हटाए जाने के बाद ही पांच सदस्यीय सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया था। अगला चेयरमैन चुने जाने तक रतन टाटा अंतरिम चेयरमैन बने रहेंगे।

chat bot
आपका साथी