2015-16 में पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची देश की बेरोजगारी दर

केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे रोजगार सृजन के तमाम प्रयासों के बावजूद देश के बेरोजगारों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 11:10 PM (IST)
2015-16 में पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची देश की बेरोजगारी दर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे रोजगार सृजन के तमाम प्रयासों के बावजूद देश के बेरोजगारों की संख्या में इजाफा हो रहा है। श्रम ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट की मानें तो देश की बेरोजगारी दर 2015-16 में 5% पर पहुंच गई जो पांच साल का उच्च स्तर है। महिलाओं के मामले में बेरोजारी दर उल्लेखनीय रूप से 8.7% के उच्च स्तर पर जबकि पुरुषों के संदर्भ में यह 4.3% रही। यह रिपोर्ट केंद्र सरकार के लिए एक अच्छा संकेत नहीं मानी जा सकती है।

77 फीसदी परिवारों के पास नहीं कोई नियमित आय:

अखिल भारतीय स्तर पर पांचवें सालाना रोजगार-बेरोजगारी का यह सर्वे काफी चौंकाता है। सर्वे बताता है कि करीब 77 फीसदी परिवारों के पास न तो नियमित आय का कोई साधन है और न ही इन परिवारों में कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति है। इसके अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर भारत में बेरोजगारी दर 5 फीसदी अनुमानित है। गौरतलब है कि श्रम ब्यूरो के अनुसार 2013-14 में बेरोजगारी दर 4.9%, 2012-13 में 4.7%, 2011-12 में 3.8% तथा 2009-10 में 9.3% रही थी।

साल 2014-15 के लिए इस प्रकार की रिपोर्ट जारी नहीं की गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत जबकि शहरी क्षेत्र में 4.9% थी। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है। महिलाओं में बेरोजगारी दर 8.7% आंकी गई जबकि पुरुषों में यह 4.3% थी। शहरी क्षेत्रों में महिलाओं में बेरोजगारी दर 12.1% रहने का अनुमान लगाया गया है वहीं पुरुषों में 3.3% तथा किन्नरों में यह 10.3% रही। ये सर्वे सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अप्रैल 2015 से दिसंबर 2015 के दौरान किए गए। इसमें कुल 1,56,563 परिवारों को शामिल किया।

chat bot
आपका साथी