TCS को Q4 में हुई 8126 करोड़ रुपये की कमाई, प्रति शेयर 18 रुपये का देगी डिविडेंड

TCS ने वित्त वर्ष 2018-19 की आखिरी तिमाही में 8126 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 21.9 फीसद ज्यादा रहा है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:08 PM (IST)
TCS को Q4 में हुई 8126 करोड़ रुपये की कमाई, प्रति शेयर 18 रुपये का देगी डिविडेंड
TCS को Q4 में हुई 8126 करोड़ रुपये की कमाई, प्रति शेयर 18 रुपये का देगी डिविडेंड

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारत की टॉप सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी TCS ने पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही का परिणाम जारी कर दिया है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछली तिमाही में उम्मीद से ज्यादा कमाई की है। वित्त वर्ष 2019-19 की चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल 8,126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जो कि सालाना आधार के मुनाफे से 17.7 फीसद ज्यादा है।

पिछली तिमाही में कंपनी का रिवेन्यू ग्रोथ 18.5 फीसद दर्ज किया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष के 32,075 करोड़ रुपये के मुकाबले 38,010 करोड़ रुपये रहा है। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 की बात करें तो कंपनी का शुद्ध लाभ 31,472 करोड़ रुपये के साथ 21.9 फीसद ज्यादा रहा है। जबकि, कंपनी का रिवेन्यू 19 फीसद के इजाफे के साथ 1,46,463 करोड़ रुपये रहा है। TCS के बोर्ड ने प्रति शेयर 18 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है।

कंपनी का EBIT 9,537 करोड़ था, जबकि मार्जिन 25.1 फीसद घटा है। वहीं, कंपनी का डिजिटल रिवेन्यू कुल बिक्री का 31 फीसद रहा है और डॉलर रिवेन्यू 5,397 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 1,190 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

chat bot
आपका साथी