टाटा ने लॉन्‍च किया सफारी स्‍टोर्म का नया वेरिएंट

टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी सफारी स्‍टोर्म का नया वेरिएंट वेरिकोर 400 लॉन्‍च किया है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 10:56 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 10:57 AM (IST)
टाटा ने लॉन्‍च किया सफारी स्‍टोर्म का नया वेरिएंट

ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी सफारी स्टोर्म का नया वेरिएंट वेरिकोर 400 लॉन्च किया है। ये वेरिएंट सिर्फ टॉप-एंड ट्रिम वीएक्स मॉडल के साथ उपलब्ध होगा।

इस नए वेरिएंट में 2.2-लीटर वेरिकोर 400 डीजल इंजन और नया गियरबॉक्स लगाया गया है। साथ ही सफारी स्टोर्म के साथ वेरिकोर का बैज भी लगाया गया है। स्टोर्म वेरिकोर में कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किए गए हैं।

नए वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव और इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई जैसै फीचर्स भी दिए हैं।

स्टोर्म वेरिकोर 400 में प्रोजेक्टर हेडलाइट, हर्मन का इंफोटेनेमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल और हीटेड ओआरवीएम और डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

दिल्ली में टाटा सफारी स्टोर्म वेरिकोर 400 की एक्स शोरूम कीमत 13.52 लाख रुपए रखी गई है।

आइए जानते हैं सफारी स्टोर्म की तकनीकी खासियतें:

इसमें 2.2-लीटर का वेरिकोर 400 डीजल इंजन है जो 154 बीएचपी की ताकत देता है। 6-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स है। स्टोर्म वेरिकोर 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 12.8 सेकेंड में पकड़ लेती है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी