शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्‍स में 1010 अंकों का उछाल, निफ्टी में 3.17% की तेजी

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में अच्‍छी तेजी देखी जा रही है।

By Manish MishraEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2020 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 09:40 AM (IST)
शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्‍स में 1010 अंकों का उछाल, निफ्टी में 3.17% की तेजी
शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्‍स में 1010 अंकों का उछाल, निफ्टी में 3.17% की तेजी

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में अच्‍छी तेजी देखी जा रही है। बीएसई के सेंसेक्‍स में 1010.56 अंक यानी 3.30 फीसद की तेजी देखी गई और यह 31,613.17 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 3.17 अंकों की तेजी के साथ 9,277.85 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। 

निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही थी उनमें टीसीएस (6.29 फीसद), एचडीएफसी (6.16 फीसद), एक्सिस बैंक (5.85 फीसद), आईसीआईसीआई बैंक (5.15 फीसद) और बजाज फाइनेंस (5.01 फीसद) शामिल हैं। वहीं, सन फार्मा में 0.77 फीसद और नेस्‍ले इंडिया में 0.17 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। 

शुक्रवार को 9.16 बजे बीएसई का सेंसेक्‍स 1063.78 अंकों के उछाल के साथ 31666.39 अंकों पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 309.50 अंक यानी 3.44 फीसद की तेजी के साथ 9302.30 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। 

chat bot
आपका साथी