शेयर बाजार गुलजार: नई उंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी भी all time high 17,429.55 पर

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके अलावा निफ्टी भी all time high पर चला गया। निफ्टी सुबह 63.65 अंकों की बढ़त के साथ 17387.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:39 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:39 AM (IST)
शेयर बाजार गुलजार: नई उंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी भी all time high 17,429.55 पर
Sensex jumped about 300 points Nifty also rose

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल में बढ़त के कारण भारतीय शेयर बाजार सोमवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 350 अंक बढ़कर 58,480.20 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी 50 इंडेक्स 17,421.55 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह 09:22 बजे सेंसेक्स 283.82 अंकों की उछाल के साथ 58,413.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 63.65 अंकों की बढ़त के साथ 17,387.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में RELIANCE, LT, BAJAJFINSV, BAJAJ-AUTO, HINDUNILVR, BAJFINANCE, M&M, ULTRACEMCO, HCLTECH, MARUTI, AXISBANK, INFY के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि TATASTEEL, POWERGRID, ASIANPAINT, HDFC, TCS और HDFCBANK के शेयरों में गिरावट रही।

पिछले कारोबारी दिन Sensex 277 अंक चढ़कर 58,194.79 पर बंद हुआ। Sensex ने शुक्रवार को 58,194.79 का All time High स्‍तर भी छुआ। वहीं Nifty 50 89.45 अंक ऊपर 17,323.60 पर बंद हुआ। इसने भी आज 17,340.10 अंक का High बनाया।

पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 2,93,804.34 करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया गया। इसका एक-तिहाई से अधिक की बढ़ोतरी अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) में हुई। पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में चौतरफा खरीदारी के दम पर बीएसई के 30-शेयरों वाले सेंसेक्स ने 57,000 और 58,000 का स्तर पार किया। बीते सप्ताह के कारोबार में सेंसेक्स में 2,005.23 अंकों यानी 3.57 फीसद का उछाल आया।

एफपीआइ ने किया 16,459 करोड़ रुपये निवेश

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइ) ने अगस्त में भारतीय बाजार में डेट और बांड्स में शुद्ध रूप से 16,459 करोड़ रुपये का निवेश किया। चालू कैलेंडर वर्ष में डेट या बांड्स बाजार में यह एफपीआइ का सबसे बड़ा निवेश है। डिपाजिटरी के आंकड़ों के अनुसार दो से 31 अगस्त के दौरान एफपीआइ ने शेयरों में मात्र 2,082.94 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसी अवधि में बांड्स बाजार में उनका निवेश 14,376.2 करोड़ रुपये रहा।

chat bot
आपका साथी