Stock Market Today: शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स 49000 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Stock Market Today आज के प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील टोटो मोटर्स एचडीएफसी लाइफ विप्रो और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं यूपीएल इंडसइंड बैंक मारुति एक्सिस बैंक और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर खुले।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 09:53 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:53 AM (IST)
Stock Market Today: शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स 49000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Stock Market Live Sensex jumps 39 points Nifty around 14550

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.97 अंक की बढ़त के साथ 49,438.26 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12 अंक की मजबूती के साथ 14,533.20 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 834.02 अंक की बढ़त के साथ 49398.29 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 239.85 अंक की बढ़त के साथ 14521.15 के स्तर पर बंद हुआ था। 

आज के प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, टोटो मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं यूपीएल, इंडसइंड बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज बैंक, ऑटो फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। 

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अपने फोन से 10 मिनट में अपडेट करें अपना आधार कार्ड, जानिए ये आसान प्रॉसेस

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 359.64 अंक की बढ़त के साथ 48,923.91 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी 100.10 अंक की बढ़त के साथ 14,381.40 के स्तर पर खुला था। अमेरिका और अन्य अर्थव्यवस्थाओं में नया प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद बढ़ने से निवेशकों में विश्वास जगा है जिससे वैश्विक बाजारों में लिवाली बढ़ी है। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फैडरल रिजर्व की पूर्व प्रमुख जानेट येलेन को वित्त मंत्री के लिए नाम आगे बढ़ाया है। येलेन ने कहा कि कोरोना वायरस टीके के वितरण के लिये और सहायता की जरूरत है।

पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 73.17 पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.16 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 73.14 के ऊपरी स्तर तथा 73.31 के निचले स्तर पर पहुंचा। अंत में रुपया 73.17 के भाव पर बंद हुआ। 

chat bot
आपका साथी