Stock Market: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया

शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। BSE का सेंसेक्स 190.97 अंक या 0.33 फीसद की गिरावट के साथ 57124.31 के स्तर पर बंद हुआ जबकि एनएसई का निफ्टी 68.85 अंक या 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 17003.75 के स्तर पर बंद हुआ।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 24 Dec 2021 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 24 Dec 2021 04:03 PM (IST)
Stock Market: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया
stock market closing bell sensex down 190 points nifty above 17000

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से जारी तेजी पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 191 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक में गिरावट से बाजार नीचे आया।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 190.97 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट क साथ 57,124.31 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.85 अंक यानी 0.40 प्रतिशत टूटकर 17,003.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में एनटीपीसी रही। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, कोटक बैंक, डा. रेड्डीज, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी में भी नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और इन्फोसिस शामिल हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘क्रिसमस से पहले कारोबार सीमित दायरे में रहा। स्पष्ट रूप से यह महीना आईटी क्षेत्र के लिए था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में यह क्षेत्र मजबूती से टिका रहा। विभिन्न क्षेत्रों में लागत आधारित मुद्रास्फीति के ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर निवेशक चिंतित हैं।’’

उन्होंने कहा कि निर्यात और कर संग्रह के बेहतर रहने के साथ उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना का असर सकारात्मक रहा है। कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अभी सुधार होना है। निवेशकों को दीर्घकालीन नजरिये से मौजूदा स्थिति में उस पर ध्यान रखने की जरूरत है।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और जापान का निक्की नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत टूटकर 76.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

chat bot
आपका साथी