शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 154.45 अंक उछलकर नई उंचाई पर, निफ्टी 13550 के पार

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 154.45 अंक बढ़कर 46253.46 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.30 अंकों की वृद्धि के साथ 13558.15 के स्तर पर बंद हुआ।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 04:11 PM (IST)
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 154.45 अंक उछलकर नई उंचाई पर, निफ्टी 13550 के पार
stock market close on monday sensex jumps 154 points nifty above 13550

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आर्थिक क्षेत्र के सकारात्मक संकेतकों के बीच ऊर्जा, बुनियादी ढांचा तथा बैंक शेयरों में निवेशकों की खरीदारी बढ़ने से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी नयी ऊंचाई पर पहुंच गए। कारोबारियों ने कहा कि रुपये में मजबूती तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 46,373.34 अंक तक गया। अंत में कारोबार की समाप्ति पर यह 154.45 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,253.46 अंक पर बंद हुआ। 

यह कारोबार की समाप्ति पर इसका नया रिकार्ड उच्चस्तर है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.30 अंक यानी 0.33 प्रतिशत के लाभ से 13,558.15 अंक के अपने अब तक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 13,597.50 अंक का नया उच्चस्तर भी छुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक 4.91 प्रतिशत चढ़ गया। एलएंडटी, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.98 प्रतिशत तक टूट गए। वैश्विक बाजारों में भी मजबूती का रुख रहा। 

ब्रिटेन-यूरोपीय संघ के बीच वार्ता के आखिरी समय में विस्तार दिए जाने से ब्रेक्जिट को लेकर करार नहीं होने की आशंका कम हुई है। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का समर्थन मिलने से घरेलू बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। वाहन को छोड़कर अन्य सभी वर्गों के सूचकांक लाभ में रहे। उन्होंने कहा, ‘‘सकारात्मक आंकड़ों तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार को समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा अक्टूबर के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं। बिजली की खपत बढ़ी है जिससे पता चलता है कि औद्योगिक गतिविधियां अब सुधार की राह पर हैं।’’ अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर बढ़कर आठ माह के उच्चस्तर 3.6 प्रतिशत पर पहुंच गई। नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 1.55 प्रतिशत के नौ माह के उच्चस्तर पर पहुंच गई है। 

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.79 प्रतिशत का लाभ रहा। अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट और जापान के निक्की भी लाभ में रहे। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा एक प्रतिशत बढ़कर 50.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 73.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गत सप्ताहांत शुक्रवार को शुद्ध रूप से 4,195.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

chat bot
आपका साथी