स्पाइसजेट ने कोलकाता-लीलाबाड़ी से शुरू की नई फ्लाइट

असम के लखीमपुर जिले में स्थित लीलाबाड़ी नौवां शहर है जहां से उसने ‘उड़ान’ के तहत विमान सेवा शुरू की है।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:46 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:44 PM (IST)
स्पाइसजेट ने कोलकाता-लीलाबाड़ी से शुरू की नई फ्लाइट
स्पाइसजेट ने कोलकाता-लीलाबाड़ी से शुरू की नई फ्लाइट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सस्ती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने असम के लीलाबाड़ी और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बीच सीधी विमान सेवा की शुरुआत की है।

किफायती टिकट उपलब्ध कराकर छोटे तथा मझौले शहरों को हवाई नेटवर्क में शामिल करने की सरकार की योजना ‘उड़ान’ के तहत कंपनी ने यह सेवा शुरू की है। उसने बताया कि यह दैनिक उड़ान होगी। असम के लखीमपुर जिले में स्थित लीलाबाड़ी नौवां शहर है जहां से उसने ‘उड़ान’ के तहत विमान सेवा शुरू की है।

स्पाइसजेट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर डेबोजो महर्षि ने कहा, 'उड़ान स्कीम के तहत लीलाबाड़ी स्पाइसजेट का पहला डेस्टिनेशन है और हमें इस रूट पर नई सर्विस शुरू कर काफी खुशी हो रही है।'

महर्षि ने कहा, अरुणाचल प्रदेश से नजदीकी के कारण इस हवाई अड्डे से असम और अरुणाचल प्रदेश दोनों राज्यों को फायदा होगा। लीलाबाड़ी के यात्री अब कोलकाता से कई विदेशी कनेक्शनों के माध्यम से अन्य घरेलू और विदेशी शहरों की मेजबानी कर सकते हैं। नई फ्लाइट के लॉन्च के साथ ही अब स्पाइसजेट नॉर्थ ईस्ट के भीतर और नॉर्थ ईस्ट रीजन के भीतर कुल 54 उड़ानें संचालित करती है।

chat bot
आपका साथी