चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें क्या रहा सोने का दाम

सोमवार के कारोबार में सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 21 Aug 2017 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Aug 2017 06:21 PM (IST)
चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें क्या रहा सोने का दाम
चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें क्या रहा सोने का दाम

नई दिल्ली (पीटीआई)। सोमवार के कारोबारी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। आज चांदी 200 रुपए गिरकर 40,000 प्रतिकिलोग्राम हो गई है। इसकी प्रमुख वजह औद्योगिक इकाइयों की ओर से कमजोर उठान और वैश्विक स्तर पर सफेद धातु की मजबूती को माना जा रहा है।

सोना रहा स्थिर: हालांकि आज सोने की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है और यह अपनी पिछली कीमत यानी 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बरकरार रहा। व्यापारियों ने चांदी की कीमतों में इस गिरावट के लिए घरेलू हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों की मांग में कमी को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन विदेशी बाजारों की गिरावट की सकारात्मक प्रवृत्ति सीमित रही है।

वहीं वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी 0.47 फीसद के उछाल के साथ 17.02 औंस प्रति डॉलर हो गई जबकि गोल्ड 0.31 फीसद के उछाल के साथ 1,288.20 औंस प्रति डॉलर पर आ गया है।  वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी 200 रुपए गिरकर 40,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई, जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी फिसलकर 39,000 के स्तर के नीचे आ गई। यह 185 रुपए की गिरावट के साथ 38,880 रुपए के स्तर पर आ गई।

चांदी सिक्का खरीद 1,000 रुपये चढ़कर 73,000 रुपये पर बंद हुई है। प्रति 100 सिक्कों की खरीद 74,000 रुपए हो गई है। वहीं दूसरी तरफ 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना क्रमश: 29,950 और 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

chat bot
आपका साथी