चांदी की कीमतोंं में 2,155 रुपये का उछाल, 28 माह के ऊंचे स्तर पर पहुंचेे भाव

चांदी की कीमत 28 के ऊंचे स्तर को पार करते हुए 47 हजार 715 रुपये प्रति किलो पहुंच गई।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2016 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jul 2016 03:20 PM (IST)
चांदी की कीमतोंं में 2,155 रुपये का उछाल, 28 माह के ऊंचे स्तर पर पहुंचेे भाव

नई दिल्ली, प्रेट्र : विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के कारण चांदी में लगातार छठे सत्र में तेजी आई। स्थानीय सराफा बाजार में सोमवार को यह सफेद धातु 2,155 रुपये उछलकर 47 हजार के स्तर को पार कर गई। यह 47 हजार 715 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई, जो इसका 28 माह का ऊंचा स्तर है। इसी तरह सोना भी 100 रुपये सुधरकर 30 हजार 650 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

विशेषज्ञों के अनुसार और कीमत बढ़ने की आशंका से सटोरिया लिवाली के कारण भी सफेद धातु भाग रही है। एमसीएक्स में चांदी का सितंबर कांट्रैक्ट 4.75 फीसद बढ़कर 46,403 रुपये प्रति किलो हो गया। प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी भी कीमती धातुओं में आकर्षण की वजह है।

दरअसल, ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में वोटिंग के बाद ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं में तेजी आई है। सोने-चांदी को निवेशक सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर देखते हैं। सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दिन चांदी सात फीसद चमककर 21.13 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। सोना 1.2 फीसद चढ़कर 1357.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी इसका असर पड़ा।

यहां साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 1,600 रुपये भड़ककर 46 हजार 800 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का भी दो हजार रुपये की छलांग लगाकर 76000-77000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ। सोना आभूषण के भाव 100 रुपये की बढ़त के साथ 30 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 400 रुपये पर यथावत रही।

chat bot
आपका साथी